मुंबई: फिल्मकार मिलन लुथरिया की आने वाली फिल्म 'बादशाहो' अगले साल 1 सितंबर, 2017 को रिलीज होने वाली है. फिल्म के कलाकारों अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता ने ट्विटर के जरिये फिल्म रिलीज की तारीख बताई.
अजय ने लिखा, "हर संत का अतीत होता है.. हर पापी का भविष्य होता है. बादशाहो. 1 सितंबर." इलियाना ने लिखा, "'बादशाहो' एक फिल्म जिसे मैंने अभी-अभी शुरू किया, लेकिन इसने मेरे दिल में जगह बना ली है. यह 1 सितंबर, 2017 को रिलीज होगी."