नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर अलग पहचान बनाई है. नवाजुद्दीन की गिनती अब सुपरस्टार्स में होती है. एक्टिंग के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बुक भी लिख चुके हैं जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए.नवाज ने बुक में खुलासा किया था कि उनके लिए 2006 से लेकर 2010 का वक्त काफी शानदार था.
क्योंकि इंडस्ट्री उन्हें नोटिस करने लगी थी. पश्चिम के लोग भी एक्टर पर मेहरबान थे. नवाजुद्दीन ने बुक में खुलासा किया था कि वो अपने एक दोस्त के साथ न्यूयॉर्क के सोहो इलाके के एक कैफे में गए थे. एक्टर ने बताया कि एक खूबसूरत वेट्रेस उन्हें लगातार घूर रही थीं.
उसने नवाज से आगर पूछा कि क्या आप एक्टर हैं.नवाज जवाब में कहा कि हां मैं एक्टर हूं, उसके बाद उन्होंने वेट्रेस से पूछा कि आपने मेरी कौन सी फिल्म देखी है ,गैंग्स ऑफ वासेपुर?.वेट्रेस ने द करने की कोशिश की और एक्टर से कहा- नहीं, नहीं, कोई दूसरी फिल्म!.
कुछ देर बाद वेट्रेस ने कहा कि लंचबॉक्स . नवाज और उस वेट्रेस के बीच बातें होती रहीं. उसके बाद उन्होंने इशारों में कहा कि कहते हैं न कि जो न्यूयॉर्क में होता है, वहीं रह जाता है. दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उस वेट्रेस के संग वन नाइट स्टैंड किया.नवाज के इस खुलासे के बारे में जान उनके फैंस काफी हैरान रह गए थे.
क्योंकि, फैंस को ऐसा लगता था कि नवाजुद्दीन बेहद ही सिंपल हैं. बता दें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए नवाज ने काफी मेहनत की है. एक्टिंग से पहले उन्होंने वॉचमैन तक की नौकरी की है. कई साल तक ऑडिशन देने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला था.
ये भी पढ़ें:-रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में 'लक्ष्मण' बने रवि दुबे, वाइफ सरगुन मेहता ने दिया ये रिएक्शन