Ramayana Movie: रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म रामायण की एक नई झलक जारी किया गया है. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 2 पार्ट्स में रिलीज होगी- पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा. 

इस फिल्म में रणबीर प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहे हैं, साई पल्लवी सीता बनी हैं, वहीं सनी देओल हनुमान जी के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान का है और रावण के किरदार में केजीएफ एक्टर यश भी हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि रामायण पर बनी पहली बड़ी फिल्म साल 1954 में आई थी?

1954 में जो रामायण फिल्म आई थी, वह भी अपने समय की एक बड़ी और खास फिल्म थी. उस फिल्म का निर्देशन विजय भट्ट ने किया था, जो उस जमाने के बहुत ही सम्मानित डायरेक्टर माने जाते थे. 

फिल्म में राम का रोल प्रेम अदीब ने निभाया था, और शोभना समर्थ ने मां सीता का किरदार निभाया था, वहीं हनुमान का रोल पंडित बासु ने किया था. उस जमाने में जब टेक्नलॉजी बहुत लिमिटेड थी, तब भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू गई थी. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि आज से 71 साल पहले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 लाख रुपये कमाए थे. यह सुनने में भले ही कम लगे , लेकिन उस समय के हिसाब से यह बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी. फिल्म को देशभर में बहुत पसंद किया गया था.

1954 में बनी यह फिल्म साधारण तकनीक से बनी थी, लेकिन उसमें इमोशन बहुत गहरे थे, जो सीधा लोगों के दिलों तक पहुंचते थे. लेकिन अब जो 2026 में नए अंदाज में बनी रामायण आ रही है, उसमें मॉडर्न तकनीक, ग्राफिक्स और बड़े-बड़े एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे साथ ही इससे हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलने वाला है. 

यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, ये हमारी संस्कृति की पहचान है-जो हर पीढ़ी को कुछ नया सिखाती है. इसे हर बच्चे और बड़ों को देखना चाहिए.