Nawazuddin Siddiqui Daughter: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को व्यक्तिगत रखते हैं और उसे कभी प्रोफेशनल लाइफ के बीच नहीं लाते हैं. उन्हें अपनी फैमिली के साथ सार्वजनिक रूप से काफी कम देखा गया है, लेकिन हाल ही में वे अपनी बेटी शोरा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए हैं. यह पहला मौका है, जब शोरा को सार्वजनिक रूप से देखा गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी के साथ नजर आए नवाजुद्दीनइस दौरान, उन्होंने पपाराजी के सामने पोज भी दिए. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं. इनमें देखा जा सकता है कि नवाज ने ब्लैक हूडी और मैचिंग पैंट पहनी है. वहीं, शोरा ने ब्लू डेनिम जैकेट, ब्लू जींस, वाइट शूज और हाई बन बनाया है.
बेटी के जन्मदिन पर नवाज का पोस्टशोरा ने 10 दिसंबर को ही अपना जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर नवाज ने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करके बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पोस्ट में नवाजुद्दीन ने लिखा, "हैपिएस्ट बर्थडे माय लव". इससे पहले डॉटर्स डे पर भी नवाज ने शोरा की एक फोटो पोस्ट की थी, इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "तुम्हारी मुस्कुराहट से ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं, हैप्पी डॉटर्स डे."
2009 में आलिया सिद्दीकी से की थी शादीबता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 2009 में आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. उनके दो बच्चे बेटी शोरा सिद्दीकी और बेटा यानी सिद्दीकी हैं. ऐसा बहुत कम हुआ है, जब नवाज को उनके परिवार के साथ सार्वजनिक रूप से देखा गया हो.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म "हड्डी" अगले साल रिलीज हो जाएगी. हाल ही में नवाज अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गए थे. उन्होंने कई चीजों को लेकर बेबाकी से बात की थी. इस दौरान, उन्होंने कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स, डायरेक्टर्स या स्क्रिप्ट की वजह से कोई फिल्म फ्लॉप नहीं होती, इसका कारण उसका बजट होता है.
यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे से ज्यादा OTT पर राज करते हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में इन एक्टर के नाम शामिल