बड़े पर्दे से ज्यादा OTT पर राज करते हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में इन एक्टर के नाम शामिल
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्मी सितारे अब अपनी रुचि दिखाने लगे हैं. ऐसे में हिंदी सिनेमा के कुछ कलाकार ऐसे हैं, जो बड़े पर्दे से ज्यादा ओटीटी पर फेमस हैं. इतना ही नहीं अपनी गजब की एक्टिंग का दमखम दिखाने का मादा रखते हैं.
बॉबी देलोल का नाम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की सूची में शामिल होता है. वेब सीरीज 'आश्रम' के जरिए बॉबी ने शानदार कमबैक किया है.
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के एक्टर पंकज त्रिपाठी को ओटीटी का दमदार एक्टर माना जाता है. यही कारण है जो पंकज को कालीन भैय्या के नाम भी जाना जाता है.
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में अहम रोल अदा करने वाले एक्टर राजेश तैलंग का नाम भी ओटीटी के दमदार एक्टर की लिस्ट में शामिल है.
'मिर्जापुर' वेब सीरीज में मुन्ना भैय्या के किरदार में दिव्येंदु शर्मा ने ये साबित कर दिया था कि सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी धांसू एक्टर हैं.
मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' के दोनों सीजन में कमाल की एक्टिंग करने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार ओटीटी के मशहूर एक्टर में से एक हैं.
'भेड़िया' फेम एक्टर अभिषेक बनर्जी ने 'पाताललोक' और 'टाइप राइटर' वेब सीरीज में अपनी कमाल के एक्टिंग का उदाहरण पेश किया.
वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का रोल अदा करने वाले अली फजल ने ओटीटी पर ही ये दिखाया की वह वाकई दमदार एक्टर हैं.