Nawazuddin Siddiqui-Aaliya Siddiqui: पिछले साल बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी की अनबन खूब सुर्खियो में रही थी. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप भी लगाए थे. लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है. नवाजुद्दीन और आलिया ने अपनी बेटी शोरा और बेटे यानि की खातिर मतभेद भुलाने का फैसला किया है. आलिया ने हाल ही में अपनी और नवाजुद्दीन की 14वीं शादी की सालगिरह मनाते हुए एक फैमिली फोटो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी. वहीं अब, आलिया ने कंफर्म कर दिया है कि नवाज और उन्होने पैचअप कर लिया है.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दिकी का हुआ पैचअप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया अपने दोनों बच्चों के साथ दुबई में रहती हैं. वहीं ईटाइम्स से बातचीत में आलिया ने कहा, “हाल के दिनों में, मेरे जीवन में कुछ चीजें बदल गई हैं. मुझे लगा कि जब हमने दुनिया के साथ बुरी बातें शेयर कीं तो हमें अच्छी बातें भी साझा करनी चाहिए. मुझे लगता है कि जो अच्छा है उसे भी देखना चाहिए. नवाज भी यहां थे इसलिए हमने बच्चों के साथ एनिवर्सरी मनाई. ”






बच्चों की खातिर की सुलह
आलिया ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते में जो भी प्रॉब्लम आई, वह हमेशा किसी थर्ड पर्सन की वजह से थी. लेकिन अब वह गलतफहमी हमारी लाइफ से दूर हो गई है. अपने बच्चों की वजह से हमने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है. अब जिंदगी में अलग रहने का कोई ऑप्शन नहीं है, क्योंकि बच्चे भी बड़े हो रहे हैं' साथ ही नवाज शोरा के काफी करीब हैं और जो कुछ भी हुआ उसके बाद वह काफी परेशान थीं. वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी. इसलिए हमने फैसला किया कि हम अब और नहीं लड़ेंगे और शांति से साथ रहेंगे.''


दूसरी बार नवाजुद्दीन और आलिया ने की है सुलह
बता दें कि ये दूसरी बार है जब कपल ने अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद सुलह करने का फैसला किया है. मई 2020 में, आलिया ने एक्टर को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिये तलाक का नोटिस भेजा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी शादी में तकरीबन 10 सालों से परेशानी हैं. आलिया ने नवाजुद्दीन के भाई शमास पर भी हिंसा का आरोप लगाया था. लगभग एक साल बाद, उन्होंने तलाक का नोटिस वापस लेने का फैसला किया और नवाजुद्दीन के साथ सुलह करने के अपने इरादे की घोषणा की.


ये भी पढ़ें:- Ananya Panday- Aditya Roy Kapur:अनन्या पांडे ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- हम सिर्फ दोस्त नहीं...