Jaya Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने चैट शो 'व्हाट द हेल नव्या' की वजह से काफी चर्चा में बनी रहती हैं. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में हाल ही में बच्चन फैमिली के खानपान पर बात हुई. शो में नव्या ने अपनी कुकिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. 


'तुम हमें मार दोगी क्या?'


'व्हाट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन में नव्या नवेली ने बताया कि उनके परिवार में कुछ सदस्यों का नाम डिशेज के नाम पर रखा गया है. साथ ही नव्या ने बताया कि उन्हें तीखा खाना पसंद है. एक बार इसी चक्कर में वह अपनी नानी जया बच्चन और भाई अगस्त्य नंदा को रुला दिया था. 






नव्या ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि 'एक दिन मैंने सोचा कि मैं नानी और भाई के लिए पास्ता बनाऊंगी और वो दोनों मान भी गए. तो मैं फिर गई और मैंने इनके लिए लहसुन और मिर्च के साथ पास्ता बनाया, मैंने उसमें इतनी ज्यादा मिर्च डाली कि वो खाते समय रोने लगे.'


बच्चन फैमिली में कुछ डिशेज के नाम हैं लोगों के नाम पर


अपनी कुकिंग के बारे में बात करते हुए नव्या ने आगे बताया कि, 'वो दोनों कह रहे थे कि तुम हमें मार दोगी क्या? इस पास्ता में बहुत मिर्च है'. इसके अलावा नव्या ने बताया कि बच्चन फैमिली में कुछ डिशेज के नाम लोगों के नाम पर भी हैं. नानी मां की खिचड़ी जो कि बंगाली स्टाइल में बनती है वो बहुत पसंद है.  


नव्या ने आगे बताया कि उनके घर में जो शख्स जिस डिश को बनाने में एक्सपर्ट हैं, उस डिश के नाम पर ही उस शख्स का नाम है. जैसे अभिषेक बच्चन मटन करी अच्छी बनाते हैं, तो उनका नाम अभिषेक मटन करी है. श्वेता नंदा पास्ता बनाती हैं तो उनका नाम श्वेता पास्ता के नाम से रखा गया है.


 


यह भी पढ़ें: सागर ठाकुर से मारपीट मामले में कसा शिकंजा, एल्विश यादव की इस दिन होगी गुरुग्राम कोर्ट में पेशी