Shweta Bachchan Birthday Bash : अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन 17 मार्च को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. श्वेता ने अपने जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. सेलेब्स के अलावा श्वेता के बर्थडे बैश नें उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी शामिल हुए. इस पार्टी में नव्या नंदा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. 


 श्वेता बच्चन के बर्थडे बैश में पहुंचे नव्या नंदा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी कार में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर काफी कूल लुक में नजर आए. सिद्धांत ने इस दौरान व्हाइट शर्ट और मेचिंग केप लगाई हुई थी. इस दौरान एक्टर काफी हैंडसम लग रहे हैं. 





ये सेलेब्स भी श्वेता बच्चन की पार्टी में हुए शामिल 
बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नंदा के लिए लंबे समय से खबरें है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन अब नव्या की मॉम के जन्मदिन पर आकर सिद्धांत ने डेटिंग की खबरों को और हवा दे दी हैं. सिद्धांत के अलावा इस पार्टी में करण जौहर, अमिताब बच्चन, जया बच्चन , गौरी खान और सुहाना खान समेत कई सेलेब्स नजर आए. लेकिन श्वेता की पार्टी से उनके भाई अभिषेक बच्चन और भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन नदारद रहें. 

सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया इन फिल्मों काम 
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सिद्धांत चतुर्वेदी रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. इस फिल्म में सिद्धांत को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने सिद्धांत को इंडस्ट्री में एक पहचान दिलाई थी. इस फिल्म के बाद एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ भी रोमांस कर चुके हैं. वहीं हाल ही में एक्टर अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'खो गए हम कहां ' में नजर आए थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. 
 
यह भी पढ़ें:Nick Jonas Pics: बेटी मालती और पत्नी प्रियंका के साथ समय बिताने के लिए ससुराल आए निक जोनस, फोटोज हुईं वायरल