Navya Nanda Birthday Wishes: बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Nanda Naveli) सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं. भले ही नव्या ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है लेकिन वह सेलेब्स में काफी फेमस हैं. नव्या आज 6 दिसंबर 2022 को अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर स्टार किड नव्या को बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने मजेदार अंदाज में बधाई दी है. 


अनन्या पांडे ने शेयर किया लव नोट
बीते कुछ दिनों नव्या नंदा ने अपना पोडकास्ट शो व्हाट द हेल (What The Hell Navya) होस्ट किया था. इसको लेकर वह काफी चर्चा में रहीं. खैर, श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या को उनकी बेस्ट फ्रेंड  अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्थडे विश किया है. नव्या के साथ अनन्या ने वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट करत हुए लवली नोट लिखा है. 'लाइगर' एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरे सेफ कॉर्नर को जन्मदिन मुबारक हो, मेरी एंकर, मेरी मम्मी, मेरी कुक, हर चीज में मेरी पार्टनर...तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार मेरी नवजू @navyananda.."




अनन्या के अलावा नव्या नंदा को उनके मामू अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी भांजी को जन्मदिन की बधाई दी है. नव्या के जन्मदिन के मौके पर अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें अभिषेक छोटी नव्या को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक ने नव्या को अपना 'म्यूजिक पार्टनर' बताया. उन्होंने लिखा, “मेरे म्यूजिक पार्टनर को जन्मदिन की बधाई. लव यू @navyananda


नव्या ने भी अपने मामू की पोस्ट का जवाब दिया और दिल के इमोजी के साथ “लव यू” कमेंट किया. नव्या के अलावा अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने मामा-भांजी की इस प्यारी तस्वीर पर खुशी जताई और लिखा, “बहुत प्यारा है... सबसे अच्छा मामू.."






सोशल मीडिया पर नव्या की है जबरदस्त फॉलोइंग
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोअर्स हैं, भले नव्या की फिल्मों में आने की कोई प्लानिंग नहीं है लेकिन फिर भी नव्या ने पहले से ही बहुत सारे फैंस बना लिए हैं, जो उनके रुटीन अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.  हाल ही में नव्या ने अपने भोपाल वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें वह शहर की स्ट्रीट लाइफ का लुत्फ उठाती नजर आई थीं. 


यह भी पढ़ें- रिलीज के 18 दिन बाद भी 'भेड़िया' और 'एन एक्शन हीरो' पर भारी पड़ रही है 'दृश्यम 2’