What the Hell Navya: बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) भले ही फिल्में नहीं कर रही है लेकिन वह अपने एक शो ‘ व्हाट द हेल नव्या’ की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अपने इस पॉडकास्ट में नव्या अक्सर अपनी मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ सवाल-जवाब करती नजर आती हैं. नव्या इस दौरान अपनी नानी और मां से बच्चन परिवार से जुड़े कई खुलासे कराती हैं. जिन्हे सुनकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं. लेटेस्ट पॉडकास्ट में नव्या ने अपनी मां और नानी से 'पीरियड' और ‘रिप्रोडक्टिविटी’ को लेकर खुलकर बात की है.


श्वेता बच्चन का पहला पीरियड एक्सपीरियंस
नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन से पूछती हैं कि उनका पीरियड्स का पहला एक्सपीरियंस कैसा था. श्वेता इस पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहती हैं कि उस समय आप बेड पर लेटे रहना,चॉकलेट्स और कार्ब्स खाना और अकेले रहना पसंद करते हो.






जया बच्चन बोली झाड़ियों के पीछ करना पड़ता था चेंज
इसके बाद नव्या अपनी नानी जया बच्चन से पूछती हैं कि आपको अपना फर्स्ट पीरियड एक्सपीरियंस याद है? इस पर जया बच्चन हां मुझे बिल्कुल याद है. इसके बाद नव्या पूछती हैं जब आप वर्किंग थी तब? इस पर जया कहती हैं उस समय बहुत मुश्किल होती थी. शूट पर बाहर जाना पड़ता था और वैन नहीं होती थी इसलिए झाड़ियों के पीछे जाकर चेंज करना पड़ता था. ये बहुत अटपटी सिचुएशन होती थी और बहुत शर्मिंदगी भी होती थी. हमें प्लास्टिक बैग साथ में रखना पड़ता था ताकि हम घर आकर उसे फेंक कर सकें.  


ये भी पढ़ें: -रोती हुई फैन को चुप कराती Nora Fatehi का वीडियो Viral, नेटिजन्स एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए बोले- 'क्या एक्टिंग है'