नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं उनके मम्मी-पापा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, बड़े होने के साथ साथ तैमूर की शैतानियां भी बढ़ती जा रही हैं, जो सैफ और करीना के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि तैमूर से भी छोटा बच्चा अब उनके घर में आ गया है, वो हैं सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू.


इनाया तैमूर से काफी छोटी हैं, जिसके कारण घर में सभी को डर रहता है कि तैमूर की शैतानियों से कहीं इनाया को कोई चोट न आ जाए. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये बात खुद सैफ अली खान ने बताई है.


Photos: पहली बार बेटी को गोद में लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोहा अली खान, क्यूटनेस में तैमूर को देती हैं टक्कर


सैफ अली खान ने कहा, ''तैमूर फिलहाल उस उम्र में है जहां वो हर चीज को जानना, समझना चाहता है. वो अब चीजों को पकड़ने लगा है, हर बात पर रिएक्ट करने लगा है. जिद भी करता है और गुस्से में चीजें फेंक भी देता है.''


इसके आगे सैफ ने बताया कि तैमूर की शरारत ने उनकी परेशानी इस कदर बढ़ा दी है कि वो बेटे को अपने साथ बाहर ले जाने से भी डरते हैं. सबसे ज्यादा डर तो उन्हें तब लगता है जब तैमूर उनकी बहन सोहा की बेटी इनाया के आसपास होते हैं.



इस इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा, ''सोहा-कुणाल की बेटी इनाया अभी काफी छोटी है. इसलिए हमें इस बात का डर रहता है कि कहीं तैमूर इनाया के पास ना चला जाए और उसे कोई नुकसान ना पहुंचा दें.'' वैसे तैमूर अभी बहुत नादान हैं इसलिए उन्हें कुछ भी कहना गलत होगा. लेकिन सैफ-करीना का परेशान होना भी जायज ही है.


इस स्कूल में पढ़ेंगे सैफ-करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान


तैमूर की बात करें तो वो सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्टार किड हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर की तस्वीर सामने आते ही वायरल हो जाती है. स्टार पार्टी हो या एयरपोर्ट, जब भी करीना तैमूर को बाहर ले जाती हैं सबकी नजरें करीना या सैफ पर नहीं बल्कि तैमूर पर ही टिकी रहती हैं.



वहीं बात करें इनाया की तो हाल ही में एयरपोर्ट से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वो अपनी मम्मी सोहा की गोद में सोती नजर आई थीं. इससे पहले सोहा और कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर इनाया की क्यूट तस्वीरें पोस्ट की थी, जिन्हें देखने के बाद ये कहना गलत नहीं है कि क्यूटनेस के मामले में इनाया तैमूर को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.