नई दिल्ली: रैपर हनी सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. लगातार उनका दूसरा गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. हनी सिंह का ये नया वीडियो सॉन्ग फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए है जिसका टाइटल है 'छोटे छोटे पैग'. ये पार्टी नंबर को दो दिनों में ही सुपरहिट हो चुका है और इसे यू-ट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये सॉन्ग हंस राज हंस के मशहूर गाने ‘चल कुड़िये नी चल हो तैयार’ का रिमिक्स वर्जन है. इस गाने को नेहा कक्कड़ और नवराज हंस ने गाया है. वहीं हनी सिंह इसमें रैप करते नज़र आए हैं.
हनी सिंह ने लगाए 'छोटे छोटे पैग' और इंटरनेट पर मचा तहलका, देखें नया Video Song
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 20 Jan 2018 11:08 AM (IST)