नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट हिंदी फिल्म के खिताब से नवाजा गया है. दुनियाभर में नाम कमाने के बाद ‘न्यूटन’ को अब देश का सबसे बड़ा सम्मान भी मिल गया है. पुरस्कार मिलने की खबर सुनकर अभिनेता राजकुमार राव बेहद खुश हैं.

‘न्यूटन’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर राजकुमार राव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये हम सब के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. न्यूटन हम सभी के लिए एक अनोखी और बेहद खास फिल्म है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे पवित्रता और सच्चाई के साथ बनाया गया. इसे बनाते वक्त किसी तरह के फायदे-नुकसान का ख्याल तक नहीं लाया गया.”


National Film Awards 2018: किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट


आपको बता दें कि ‘न्यूटन’ एक पोलिटिकल सटायर फिल्म है जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव की स्थिति को दर्शाती है. फिल्म में राजकुमार राव ने एक ईमानदार चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई है. फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भी स्पेशल मेनशन एक्टर अवॉर्ड के खिताब से नवाजा गया.


‘न्यूटन’ भारत की ओर से इस साल ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर भी भेजी गई है. इसके अलावा फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स भी मिल चुका है. न्यूटन का निर्देशन अमित वी मासुर्कर ने किया है. फिल्म पिछले साल 22 सितंबर को भारत में रिलीज हुई थी.