इन दिनों जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' काफी चर्चा में है. यह फिल्म 91वें अकादमी पुरस्कार की में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए भारत की इस बार की ऑफिशियल एंट्री है. इस फिल्म को लोगों की तरफ से काफी प्रोतसाहन मिला है. मगर बीते साल की राजकुमार राव की चर्चित फिल्म फिल्म 'न्यूटन' के बात करें तो यह फिल्म पिछले साल अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री थी. आज इस फिल्म ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म के सफर को याद करते हुए राजकुमार ने ट्विटर पर लिखा कि 'न्यूटन' हमेशा उनके लिए खास रहेगी.


फिल्म के पोस्टर के साथ राजकुमार ने ट्वीट किया, "'न्यूटन' के दो साल. कई वजहों के चलते यह फिल्म हमेशा मेरे लिए खास बनी रहेगी. आपके प्यार और समर्थन के लिए आपका धन्यवाद."





अमित मसूरकर की तरफ से निर्देशित यह फिल्म एक नौजवान सरकारी कर्मचारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे इलेक्शन ड्यूटी के लिए नक्सलियों द्वारा नियंत्रित एक क्षेत्र में भेज दिया जाता है और इसमें उसे कई विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के कई पिछड़े इलाकों में हुई है.


राजकुमार राव अभिनीत फिल्म न्यूटन को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के सम्मान से नवाजा जा चुका है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे, वह इस फिल्म को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानते हैं. इस फिल्म के लिए पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं.