National Cinema Day 2023: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.फिल्म में शाहरुख के एक्शन और रोमांस दोनों के फैंस दीवाने हो गए हैं. एटली के डायरेक्शन में बनी जवान को अब और फायदा होने वाला है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाने की अनाउंसमेंट की है. इस दिन सभी फिल्मों की टिकट के दाम 99 रुपये होंगे. जिसका उस समय रिलीज हुई फिल्मों को बहुत फायदा होने वाला है.


मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- नेशनल सिनेमा डे 13 अक्टूबर को वापस आ रहा है. अविश्वसनीय सिनेमाई अनुभव के लिए पूरे भारत में 4000+ से अधिक स्क्रीन पर हमसे जुड़ें, मूवी टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये. दोस्तों और परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद लेने का यह सबसे अच्छा दिन है.






पिछले साल भी किया गया था सेलिब्रेट
बता दें पिछले साल भी नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया गया था. जिसका आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मस्त्र को बेहद फायदा हुआ था. ब्रह्मास्त्र की कमाई में उस दिन 239 प्रतिशत फायदा हुआ था. फिल्म ने करीब 10 करोड़ का कलेक्शन किया था. बीते साल नेशनल सिनेमा डे पर टिकट का दाम 75 रुपये रखा गया था.


जवान को होगा फायदा?


शाहरुख खान की जवान को नेशनल सिनेमा डे पर फायदा हो सकता है. फिल्म इस पर अच्छी कमाई करके कोई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. क्योंकि उस समय तक कोई बिग बज की फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉक भी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा फुकरे 2 भी रिलीज होने वाली है. जिसको भी फायदा होगा. अब इन फिल्मों को कितना फायदा होगा ये तो उस दिन ही पता चलेगा.


ये भी पढ़ें: 'तुमने मेरा सबकुछ छिन लिया...' Salman Khan की एक्स सोमी अली का फिर फूटा एक्टर पर गुस्सा, Katrina Kaif को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात