Ratna Pathak Shah On Womens : फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस और नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह  (Ratna Pathak)का मानना है कि औरतों के लिए इस देश में आज भी कुछ नहीं बदला है ये समाज रूढ़ीवादी होता जा रहा है. एक्ट्रेस ने सवाल भी उठाया है कि क्या हम साऊदी अरब जैसा देश बनना चाहते हैं? एक्ट्रेस ने कहा, 'रूढ़िवादी समाज सबसे पहले अपनी महिलाओं पर शिकंजा कसता है. भारत सऊदी अरब जैसा बन सकता है क्योंकि यह 'बहुत सुविधाजनक' है.


पिंकविला से बातचीत में रत्ना पाठक शाह ने कहा, "महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं बदला है, या  कुछ क्षेत्रों में थोड़े बहुत बदलाव हुए हैं...हमारा समाज बेहद रूढ़िवादी होता जा रहा है. हम अंधविश्वासी होते जा रहे हैं, हमें धर्म को स्वीकार करने और अपने जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. किसी ने मुझसे पिछले साल पहली बार पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं? मैंने कहा, 'क्या मैं पागल हूं?' क्या यह भयावह नहीं है कि आधुनिक शिक्षित महिलाएं करवा चौथ करती हैं. वास्तव में? 21वीं सदी में, हम इस तरह बात कर रहे हैं? शिक्षित महिलाएं ऐसा कर रही हैं."


आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'हम एक  रूढ़िवादी समाज की तरफ बढ़ रहे हैं. एक रूढ़िवादी समाज सबसे पहले अपनी महिलाओं पर शिकंजा कसता है. इस दुनिया के सभी रूढ़िवादी समाज की तरफ देख लें महिलाएं ही सबसे अधिक प्रभावित होती हैं.  साऊदी अरब में महिलाओं के पास क्या स्कोप है? क्या हम सऊदी अरब की तरह बनना चाहते हैं? और हम बनेंगे क्योंकि यह बहुत सुविधाजनक है. कितनी ही महिलाएं हैं जो घर पर बिना पैसे के काम कर रही हैं. अगर आपको उन्हें पैसे देने पड़ें तो ये कौन करेगा? महिलाओं को उस स्थिति में मजबूर किया जाता है." आपको बता दें कि रतना पाठक शाह जल्द ही तरुण तुडेजा की फिल्म धक धक में दिखाई देंगी. फिल्म में दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी भी हैं.