Naseeruddin Shah On Bollywood Industry: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. आए दिन किसी न किसी मसले को लेकर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है. अपने बेबाक अंदाज के लिए नसीरुद्दीन शाह का काफी मशहूर हैं. हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर निशाना साधा है. नसीरुद्दीन शाह ने बताया है कि इंडस्ट्री सभी धर्मों का मजाक उड़ाने के लिए जानी जाती है. 


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर नसीरुद्दीन शाह ने कसा तंज


जश्न ए रेख्ता के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्मों को लेकर खुलकर बात की है. नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि- हिंदी फिल्मों ने किस कौम को छोड़ा है मजाक उड़ाने के लिए, स्टीरियोटाइप की तो मास्टर है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री. तकरीबन 100 साल से हम लोग फिल्में बनाते आ रहे हैं और तब से लेकर अब तक हमारी फिल्मों के जरिए हर धर्म और कौम का मजाक बनाया जा रहा है. ये मसला अब भी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार चला आ रहा है.


हम लोगों की आदत है दूसरों की तखलीफ पर हंसना और मजाक उड़ाना. लेकिन हम अपनी परेशानियों पर न तो हंसते हैं और न ही मजाक उड़ाते हैं. नसीरुद्दीन शाह के अलावा उनकी वाइफ रतना पाठक (Ratna Pathak) ने भी इस दौरान शारीरिक बनावट का मजाक बनाने को लेकर तंज कसा है. इस तरह से नसीरुद्दीन शाह ने इस बार फिल्म इंडस्ट्री को टागरेट किया है. 


इस वेब सीरीज में दिखेंगे नसीरुद्दीन शाह


हाल ही में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की अपकमिंग वेब सीरीज 'ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड' (Taj-Divide By Blood) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह ने मशहूर मुगल शासक अकबर का रोल अदा कर रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह की इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें-Alia Bhatt की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पूरा हुआ एक साल, एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली के साथ व्हाइट में ट्विनिंग कर मनाया जश्न