Akhanda 2: तेलुगु के गाड ऑफ मासेस नंदमुरी बालकृष्ण, स्टार डायरेक्टर बोयापति कॉम्बो की बहुप्रतीक्षित मासिव एक्शन एंटरटेनर 'अखंड 2' की धूम है. तेलुगु राज्यों के साथ-साथ ओवरसीज में भी बालैया के फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. सोशल मीडिया पर भी हर तरफ अखंड 2 का तांडव ही दिख रहा है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट खबर वायरल हो रही है.
शख्स ने टिकट पर खर्च किए 2 लाख रुपए
बालैया के एक कट्टर प्रशंसक ने 'अखंड 2' का टिकट भारी कीमत पर खरीदा है. जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में बालैया के एक प्रशंसक ने 2 लाख रुपये खर्च किए, ऐसा पता चला है. फिलहाल यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वह प्रशंसक कौन है? क्या उसने पहले शो का टिकट लिया या प्रीमियर शो का टिकट लिया, यह जानना बाकी है. यह जानकारी बालैया के फैंस कमेंट करके दे रहे हैं. वह कह रहे हैं कि 'यह बालैया का क्रेज है'. वे कह रहे हैं कि बालैया के प्रति प्यार की कोई सीमा नहीं है.