Naga Chaitanya On Nepotism: भारतीय सिनेमा एक्टर और साउथ स्टार अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने हाल ही में लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chadha) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में नागा को उनके दमदार अभिनय के लिए जमकर तारीफ मिल रही हैं. फिल्म में नागा एक सेना अधिकारी की भूमिका में नजर आए हैं. नागा ने ऑस्कर विजेता फिल्म फॉरेस्ट गम्प (Forest Gump) के हिंदी रीमेक में आमिर खान, करीना कपूर खान जैसे सितारों संग स्क्रीन शेयर की है.


फिल्म के लिए चर्चा में आए नागा ने हाल में फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी एक्स वाइफ समांथा, तलाक, सोशल मीडिया ट्रोल पर खुलकर बात की. इतना ही नहीं नागार्जुन के बेटे और साउथ के बड़े फिल्मी परिवार से आने वाले नागा ने नेपोटिज्म पर भी बेबाकी से जवाब दिया. 


नागा को स्टारडम विरासत में मिला है


35 वर्षीय अभिनेता Naga Chaitanya का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ है. अभिनय और स्टारडम उन्हें विरासत में मिला है. नागा के पिता अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन हैं और उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव हैं. साउथ स्टार वेंकटेश उनके मामा हैं और उनके चचेरे भाई राणा दग्गुबाती हैं. ऐसे में नागा के पास फिल्मी दुनिया की पावर है. उनका स्टाडम भी है और साउथ सिनेमा में गहरी पैठ भी. ऐसे में नागा के बॉलीवुड डेब्यू के बाद नेपोटिज्म का सवाल उठता ही है. फिल्म फेयर को दिए अपने इंटरव्यू में नागा ने नेपोटिज्म पर अपनी राय बताई. 


खेल के मैदान में सिर्फ योग्यता देखी जाती है


नागा ने कहा, "दक्षिण भारतीय सिनेमा में नेपोटिज्म में बहुत अधिक नहीं होता है. लेकिन मुझे यह भी नहीं पता कि यह क्यों शुरू हो रहा है? इस बारे में पूछे जाने पर यह सिर्फ मेरा एक ही नजरिया है, देखिए, मैंने अपना दादाजी को एक्टिंग करते देखा है, मैंने अपने पिता को एक्टिंग करते देखा है. तो मैं बचपन से ही उनके काम से प्रभावित रहा हूं. मैं उनके जैसा ही एक अभिनेता बनना चाहता हूं, मैं अपने दादा और पिता की विरास तो आगे बढ़ाना चाहता हूं. कल अगर मेरी फिल्म रिलीज़ होती है और फर्स्ट जेनेरेशन के अभिनेता की फिल्म भी उसी समय रिलीज़ होती है और उस व्यक्ति की फिल्म 100 करोड़ कमाती है और मेरी फिल्म सिर्फ 10 करोड़ तो जाहिर है कि निर्देशक, निर्माता और बाकी सभी लोग उस स्टार को कॉल करेंगे, मुझे नहीं. जब आप खेल के मैदान पर बाहर होते हैं, तो यहां सबसे पहले योग्यता देखी जाती है."


अपने बच्चों के सपने पूरा करना भाई-भतीजावाद है? 


नागा ने नेपोटिज्म पर खुद को लकी बताते हुए अपने विचार को जस्टिफाई करते दिखे. उन्होंने कहा, "हां, मैं भाग्यशाली हूं. मुझे एक बेहतर शुरुआत मिली, और मेरा लॉन्च आसान था लेकिन अब जब हम सभी यहां हैं, तो यहां लड़ाई टक्कर की है. यहां हर कोई आपके आसपास कितना उतना ही टैलेंटेड है. और मेरा एक आसान सा सवाल है, अगर फर्स्ट जेनेरेशन के अभिनेता का बच्चा कल उसके पास आता है और कहता है कि वह एक अभिनेता बनना चाहता है, तो क्या वे उसे निराश करेंगे? यह कहते हुए कि 'नहीं, यह भाई-भतीजावाद है'? नहीं करेंगे, आपको उस पल पर गर्व होगा."