Actress On Being Athiest: कई बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं जो खुद को नास्तिक बताते हैं. इस लिस्ट में एक नाम सुपरस्टार आमिर खान की 'बेटी' का भी है जो मुस्लिम होकर धर्म में यकीन नहीं रखती हैं. उनका कहना है कि धर्म बहुत से गलत काम कराता है. इस एक्ट्रेस ने उन सेलेब्स को लेकर भी अपनी राय दी है जो धर्म के लिए शोबिज छोड़ चुके हैं.

Continues below advertisement

ये एक्ट्रेस हैं फातिमा सना शेख जिन्होंने फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस का ताल्लुक मुस्लिम धर्म से हैं लेकिन पर यकीन नहीं रखती हैं जिसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. फातिमा ने बताया था कि वे बचपन से ही नास्तिक हैं और धर्म से ज्यादा इंसानियत पर भरोसा रखती हैं. एक्ट्रेस ने अपने नास्तिक होने की वजह भी बताई थी.

Continues below advertisement

'बचपन से ही मैं धर्म में नहीं मानती'बॉलीवुड बबल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने कहा था- 'हां मैं नास्तिक हूं, बचपन से ही मैं धर्म में नहीं मानती. मुझे लगता है फेथ जरूरी है क्योंकि इससे आपको उम्मीद मिलती है, ये एक अलग तरह की मेडीकेशन होती है. आपका फेथ एक म्यूजिशियन भी हो सकता है, अगर वो अच्छा म्यूजिशियन हो अच्छी चीजें कर रहा है तो आपको लगेगा कि ये सही बंदा है तो मैं वो करना चाहता हूं जो ये कर रहा है. जैसे कोल्ड प्ले है, एनवायरमेंटलिस्ट भी है, 50 अच्छी चीजें करते हैं बहुत ही जिम्मेदार सिटीजन है दुनिया के. तो अगर आप ऐसे इंसान के भक्त हो तो फिर आप अच्छा करोगे.'

'धर्म के नाम पर गलत भी होता है'फातिमा ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि धर्म के नाम पर गलत भी होता है, धर्म के नाम पर अच्छा भी होता है. धर्म के नाम पर देश जुड़ते हैं, धर्म के नाम पर देश टूटते हैं. तो वो इतना पावरफुल टूल है नेताओं के लिए और दुनिया के लिए, तो मैं मानती ही नहीं हूं. और मेरा सवाल ये है कि अगर वो (भगवान) है तो कहां है? मेरे लिए इंसानियत, रहमदिली और हमदर्दी अंधविश्वास से ज्यादा जरूरी है.'

धर्म के लिए शोबिज छोड़ने वाले सेलेब्स पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्टधर्म के नाम पर शोबिज छोड़ने वाले सेलेब्स को लेकर फातिमा सना शेख ने कहा- 'उनके लिए ये अच्छा है, मतलब अगर उनको मैंने जैसे बोला कि फेथ बहुत जरूरी है चाहे वो किसी भी तरह का हो. अगर आप यकीन करते हो लेकिन तब तक जब तक आप किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते. आपके धर्म के विश्वास पर अगर आप किसी और को चोट नहीं पहुंचा रहे हो, उसमें क्या खराबी है? आपको खुशी मिल रही है ना, आपका दिल, आप सुकून में हो. उसमें क्या गलत है? मैं कौन होती हूं आपको बताने के लिए आप ये करो ना करो आप खुश हो.'

फातिमा सना शेख की वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर फातिमा सना शेख इन दिनों 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आ रही हैं. उनकी अगली फिल्म 'आप जैसा कोई' 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ आर माधवन दिखेंगे.