Sai Pallavi Acting Career: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्ट्रेस रणबीर कपूर बहुत जल्द ‘रामायण’ में ‘राम’ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं फिल्म में साई पल्लवी माता सीता का रोल निभा रही हैं. साई पल्लवी साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस हैं. जो अपनी एक्टिंग के अलावा सादगी से भी लोगों के दिलों पर छाई रहती हैं. ऐसे में क्या आप यकीन कर पाएंगे कि वो कभी भी अपनी लाइफ में एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी. जानिए वो किस फील्ड में नाम कमाना चाहती थी.  

इस फिल्म से साई ने रखा था एक्टिंग में कदम

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि साई पल्लवी ने मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साउथ सिनेमा को अपनी एक्टिंग के दम पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. वहीं अब एक्ट्रेस ‘रामायण’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

साई पल्लवी के पास है डॉक्टर की डिग्री

हालांकि एक्ट्रेस का बड़े से बड़ा फैन भी ये नहीं जानता होगा कि एक्टिंग से पहले वो किसी और फील्ड में जाना चाहती थी. तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कोटागिरी में जन्मी साई पल्लवी काफी ज्यादा एजुकेटिड है. एक्ट्रेस एक डॉक्टर हैं. उन्होंने 2016 में जॉर्जिया की Tbilisi State Medical University से एमबीबीएस मेडिकल डिग्री हासिल की थी.

पढ़ाई के वक्त मिला था फिल्म का ऑफर

लेकिन जब डॉक्टर की पढ़ाई कर रही थी. तभी उन्हें ‘प्रेमम’ का ऑफर मिल गया. हालांकि एक्ट्रेस इसे करने में नर्वस थी लेकिन डायरेक्टर के कहने पर वो मान गई और साई साउथ सिनेमा की एक सफल एक्ट्रेस हैं. खास बात ये है कि एक्ट्रेस पर्दे पर हमेशा बिना मेकअप ही नजर आती हैं. उनकी यही सादगी फैंस को खूब पसंद आती है. साई सोशल मीडिया क्वीन भी हैं. यहां भी उनके लुक्स के खूब चर्चे होते हैं.

ये भी पढ़ें -

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है?