बॉलीवुड की जिस हसीना के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि मल्लिका शेरावत हैं. एक्ट्रेस ने मर्डर फिल्म में एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन दिए जिससे चारों तरफ हंगामा मच गया था. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मल्लिका शेरावत को अपने ही परिवार से बगावत करनी पड़ी थी.

Continues below advertisement

लेकिन, उनके मन में कुछ बड़ा करने की इच्छा थी, इस वजह से वो चैन से नहीं बैठीं. मल्लिका शेरावत ने ठान लिया था कि वो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जिएंगी, बेशक परिवार का समर्थन मिले या ना मिले. ऐसे में उन्होंने परिवार को छोड़ दिया.

नहीं करवाई प्लास्टिक सर्जरी

Continues below advertisement

अपनी मेहनत और बेबाकी के जरिए मल्लिका ने बॉलीवुड में खास पहचान बनाई. लेकिन, मल्लिका को इस बाद का हमेशा ही मलाल रहता है कि उनके परिवार ने कभी नहीं कहा कि उनपर उन्हें गर्व है. मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए कभी कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई.

अपना जीवन उन्होंने अनुशासन में जिया है. इसलिए, कभी भी इन सब चीजों की जरूरत नहीं पड़ी उन्हें. एक्ट्रेस ने कहा कि वो हरियाणा से मुंबई आई, परिवार उनके खिलाफ था, लेकिन उन्होंने अपनी मर्जी से कदम उठाया, उनकी जेब में उस दौरान 10 रुपये नहीं थे.

करती थीं एयर होस्टेस की नौकरी

किसी ने उन्हें नहीं पूछा और कोई लाल कालीन नहीं बिछा था. मॉडलिंग से एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत की. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के संग विज्ञापनों में काम किया और फिर ऑडिशन के बाद फिल्मों में काम किया. रिपोर्ट के अनुसार मल्लिका का रियल नेम रीमा लांबा है. फिल्मों में आने से पहले वो एयर होस्टेस की नौकरी किया करती थीं.

उसी दौरान उनकी मुलाकात पायललट करण सिंह गिल से हुई थी. एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी कर ली थी. जब उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले तो उन्होंने शादी की बात छुपा ली. उन्हें डर था कि शादीशुदा होने से उनके करियर पर असर पड़ेगा. रिपोर्ट के अनुसार शादी के चार साल बाद उनका तलाक हो गया. उसके बाद उन्होंने पूरी तरह से बॉलीवुड पर फोकस किया.

ये भी पढ़ें:-'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बिल गेट्स के कैमियो पर हिना खान ने दिया रिएक्शन, कह डाली ये बड़ी बात