एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने टैलेंट से फैंस को खूब एंटरटेन किया है. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो YRF की एल्फा और संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखेंगी. इसी बीच खबरें हैं कि आलिया भट्ट दिनेश विजान की फिल्म चामुंडा में नजर आएंगी. वो मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाली हैं. अब डायरेक्टर अमर कौशिक ने इस पर रिएक्ट किया है. अमर कौशिक ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में काम किया है. 

Continues below advertisement

आलिया भट्ट होंगी मैडॉक हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा?

फिल्मफेयर से बात करते हुए आलिया के मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री को लेकर अमर कौशिक ने कहा, 'जब ये होगा तो सभी को पता चलेगा. मैं न तो इससे इंकार कर रहा हूं और न ही इसे लेकर हां कर रहा हूं. सभी कुछ टाइमलाइन पर है. हम सिर्फ स्टोरी पर फोकस करते हैं और कास्टिंग पर बाद में फोकस करते हैं. हम कास्ट के बेस्ड पर स्क्रिप्ट और स्टोरी नहीं लिखते हैं. थैंकफुली हां ऐसा नहीं होता है.'

Continues below advertisement

आगे उन्होंने कहा, 'ऑडियंस अब ज्यादा उम्मीदें कर रही हैं. हम भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम ये ऑडियंस के लि बना रहे हैं. अगर हम कुछ गलत करते हैं और सही तरह से नहीं करते हैं तो हमें इंस्टाग्राम या किसी और जरिए से बताएं. हम बेस्ट देने की कोशिश करते हैं. हम पॉल्यूटेड नहीं होना चाहते. हम ईमानदार रहना चाहते हैं और ऐसी ही फिल्म बनाना चाहते हैं, जैसा हमने पहली फिल्म स्त्री के साथ किया. हम ऑडियंस को वो दे रहे हैं जो वो चाहते हैं.'

बता दें कि पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा था कि आलिया भट्ट हमेशा से दिनेश विजान के साथ कई फीचर फिल्मों को लेकर बातचीत में रही हैं. अब वो प्रोड्यूसर के साथ कोलेबोरेट करने वाली हैं. एक्ट्रेस को एक साइकोलॉजिकल सुपरनैचुरल थ्रिलर बहुत पसंद आई है. बातचीत चल रही है.