वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) में ‘मुन्ना भईया’ बने दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) आज इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि घर-घर में पॉपुलर हैं. आज के इस आर्टिकल में हम दिव्येंदु की ही बात करेंगे और उनसे जुड़ा एक बेहद इंट्रेस्टिंग किस्सा आपको सुनाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं.
दिव्येंदु के अनुसार, उनके और उनकी वाइफ आकांक्षा के बीच कॉलेज लव टाइप सीन था और दोनों 7-8 सालों तक अच्छे दोस्त थे. हालांकि, दिव्येंदु काफी समय तक आकांक्षा को अपने दिल की बात सिर्फ यह सोचकर नहीं कह पाए थे कि कहीं वो बुरा ना मान जाएं.
इस इंटरव्यू के दौरान दिव्येंदु ने यह भी बताया कि जब वह पहली बार आकांक्षा से मिलने उनके घर गए थे, तब उनके डॉक्टर पिता ने एक ऐसा सवाल उनसे पूछ लिया था जिसका जवाब तब उनके पास नहीं था. दिव्येंदु के अनुसार, आकांक्षा के डॉक्टर पिता ने उनसे उनका ब्लड ग्रुप पूछ लिया था. दिव्येंदु कहते हैं मुझे अपना ब्लड ग्रुप नहीं पता था. ऐसे में उस मोमेंट मुझे खुद के ऊपर बड़ी शर्म आई थी. बहरहाल, आपको बता दें कि दिव्येंदु का ब्लड ग्रुप ऐबी पॉजिटिव है जो कि काफी रेयर ब्लड ग्रुप माना जाता है.