Mumtaz and Sharmila Tagore: 70-80 के दशक में दो एक्ट्रेस मुमताज और शर्मिला टौगोर टॉप पर थीं. हालांकि, दोनों के बीच कैट फाइट को लेकर अक्सर खबरें आती थीं. शर्मिला और मुमताज के बीच की दुश्मनी को लेकर काफी खबरें छपी. अब मुमताज ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. मुमताज का कहना है कि हमारे बीच में ऐसा कुछ नहीं था.

मैं कभी भी उससे जलती नहीं थी- मुमताज

विक्की ललवानी से बातचीत में मुमताज ने कहा, 'दुश्मनी किस बात की. शर्मिला से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. वो अपने समय पर टॉप थीं. मैं भी टॉप थीं. मेरे पास उससे एक ज्यादा अवॉर्ड है. आप मेरे अवॉर्ड काउंट कर सकते हैं. उसे एक-दो पिक्चर ज्यादा मिली. लेकिन मुझे अवॉर्ड ज्यादा मिले. देखने में मैं भी खूबसूरत थी. वो भी खूबसूरत थी तो जलन किस बात की. मैं कभी भी उससे जलती नहीं थी. मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसा क्यों कि हमारे बीच दुश्मनी थी. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्यों था.'

शर्मिला टौगोर को नहीं किया फोन

सैफ पर जब अटैक हुआ क्या आपने शर्मिला को कॉल किया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- 'नहीं, कितने लोग मर गए. मैंने किसी को कॉल नहीं किया. क्योंकि मुझे काम छोड़े 50 साल से ज्यादा हो गया है. मैं लंदन, केन्या, युगांडा में रहती हूं. जहां भी मेरे पति जाते हैं. मुंबई तो मैं 6 महीने में एक बार आती हूं क्योंकि मेरा जन्म यहां हुआ और मुझे इंडिया पसंद है. मैं आज जो भी हूं वो इंडिया की वजह से हूं. इंडिया में सभी मुझसे बहुत प्यार करते हैं.'

इसके अलावा मुमताज ने कहा, 'मैं कभी भी शर्मिला के कलोज नहीं रही हूं. हमारे बीच दोस्ती नहीं थी. हम अपने-अपने जोन में थे. हमने सावन की घटा में काम किया. फिल्म में वो हीरोइन थी और मैं साइड हीरोइन थी. मेरे पास कोई और च्वॉइस नहीं थी. मेरा तो छोटा-मोटा रोल था. फिल्म में हमारे बहुत सीन थे साथ में.'

ये भी पढ़ें- सैफ से तलाक नहीं बल्कि इस शख्स के चले जाने के बाद बुरी तरह टूट गई थीं अमृता सिंह, पड़ गई थीं बिल्कुल अकेली