Amitabh bachchan Ruined Mukesh Khanna Career: बॉलीवुड गलियारे में बहुत सी ऐसी कहानियां और किस्से हैं जो गाहे बहागे चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस इंडस्ट्री ने किसी को सुपरस्टार बना दिया तो कोई गुमनामी के अंधेरों में खो गया. ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें जिक्र होगा अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का. ये वही मुकेश खन्ना हैं जिन्हें बच्चे से लेकर बड़े तक शक्तिमान के भी नाम से जानते हैं. कभी बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टीवी पर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की आखिर फिल्में चलना क्यों बंद हो गईं. इसकी वजह का आगे करते हैं खुलासा.


बिग बी के उन 3 शब्दों ने बर्बाद कर दिया मुकेश खन्ना का करियर:


दरअसल, मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) शक्तिमान (Shaktimaan) के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. धीरे-धीरे मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी फेमस होने लगे थे. इस दौरान उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले और कई विज्ञापन में भी वो नजर आए. इसी किस्से पर बात करते हुए मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जिस वक्त अमिताभ जी (Amitabh bachchan) से मिले थे उस वक्त उन्होंने केवल 10-15 ही फिल्में की थीं और ज्यादा से ज्यादा एक-दो विज्ञापन किए थे. एक विज्ञापन में वो सीढ़ी से उतरते हैं. उनके आस-पास कई लड़कियां भी आती हैं. इस विज्ञापन में वो सूट-बूट पहने दिखाई देते हैं. तभी उनके पास एक शख्स आया और कहने लगा कि जब उनका ऐड चल रहा था तब सभी फिल्म देख रहे थे उस वक्त अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने उनको देख कहा था कि 'साला...कॉपी करता है.' 


मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं उस शख्स की बात सुनकर दंग रह गया था. मुकेश आगे कहते हैं कि उन्होंने उस शख्स से दोबारा पूछा कि तुम क्या बल रहे हो? इस पर उसने एक बार फिर कहा कि हां मैं सही बोल रहा हूं...


टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में किया बेहतरीन अभिनय:


मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने आगे ये भी बताया कि जब ये बात बाहर आई थी तो इंटरव्यू में लिखा जाने लगा कि 'वो अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) को कॉपी करते हैं. वहीं से उनके करियर का डाउनफॉल शुरू हो गया. उनकी 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. उनका करियर खत्म होने लगा. हालांकि बाद में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ये कहा था कि वो किसी की कॉपी नहीं करते हैं, वो ऐसे ही हैं. 


ये भी पढ़ें:


Entertainment Live Updates: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, नयनतारा-विग्नेश बंधेंगे शादी के बंधन में


Sonali Bendre ने फिल्म 'सरफरोश' के दौरान गंवा दिया था आमिर खान से सीखने का मौका