कोरोना वायरस के लगातार फैल रहे संक्रमण को राकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में घरों में कैद लोगों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन के चैनलों पर पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' और 'महाभारत' का रिटेलीकास्ट किया गया है. इस पर बोलते हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पणी कर दी है. उनका कहना है कि रामायण के रिटेलीकास्ट से सोनाक्षी को काफी मदद मिल सकती है.


अभिनेता मुकेश खन्ना को 90 के दशक में बीआर चोपड़ा के पौराणिक धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार में देखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान सोनाक्षी सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि रामायण का रिटेलीकास्ट कई लोगों के लिए अपयोगी साबित होगा जिन्होंने पहले इस शो को नहीं देखा है. इससे सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों को भी मदद मिलेगी जिन्हें हमारे पौराणिक गाथाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है.'





बता दें कि एक टेलीविजन रियलिटी शो के दौरान सोनाक्षी से पुछा गया था कि 'महाकाव्य रामायण के अनुसार भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी लेकर आए थे.' सोनाक्षी इसका जवाब देने में विफल रही थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.


दीया मिर्जा ने कोरोना महामारी को बताया प्रकृति का संदेश, जाहिर की चिंता
Lockdown के बीच सलमान खान ने फिल्म 'राधे' की Crew के खाते में जमा कराए पैसे