नई दिल्ली: आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी है. इसके बाद आमिर खान के हाथ एक और फिल्म आ गई है. ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है जिसमें आमिर खान लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म भारत की सबसे महान ग्रंथ 'महाभारत' पर बनने वाली मेगा बजट में बनकर तैयार होगी.


ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी को-प्रोड्यूस करेंगे. आपको बता दें कि सीरीज के लिए 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बजट बताया जा रहा है.





रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार बताया गया है कि महाभारत की यह सीरीज ठीक उसी तर्ज पर होगी, जैसा कि हॉलीवुड की 'लॉर्ड्स ऑफ द रिंग्स' और 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' की सीरीज हैं.


आमिर खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उनका सपना है कि वो 'महाभारत' जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर काम करें, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने करियर के कम से कम 15-20 साल देने पड़ेंगे. उन्होंने इस दौरान यह भी बताया था कि उनका फेवरेट किरदार कर्ण का होगा, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इस किरदार को करने योग्य हैं या फिर नहीं.


इसके साथ ही आपको बता दें कि अभी तक आमिर खान या मुकेश अंबानी की तरफ से इस बात का ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया गया है.