Mrunal Thakur On Buying House: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. हर फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ होती है. मृणाल ठाकुर ने पिछले साल 2022 में तेलुगु फिल्म सीता रामम (Sita Ramam) में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. कुछ दिनों पहले खबर आई कि मृणाल ठाकुर ने 'सीता रामम' की सफलता के बाद हैदराबाद में एक घर खरीदा है. अब इस खबर को लेकर एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई है.


मृणाल ठाकुर ने हैदराबाद में खरीदा घर? 


कई रिपोर्ट में बताया गया कि मृणाल ठाकुर तेलुगु सिनेमा बहुत पसंद है. इस वजह से उन्होंने साउथ में शिफ्ट होने का फैसला किया है और इसके लिए मृणाल ने हैदराबाद में एक घर भी खरीदा है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है. ये सिर्फ अफवाह है.






मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी


Film Companion के साथ इंटरव्यू के दौरान जब मृणाल ठाकुर से इस खबर के बारे में पूछा गया तो वह हंसने लगीं और कहा, 'आपको पता है, मैं अपने दोस्तों से पूछती रहती हूं- 'प्लीज क्या तुम मुझे पता बता सकते हो, क्योंकि मैं खुद जाकर अपना घर देखना चाहती हूं. मुझे नहीं पता है.' मृणाल ने आगे बताया कि ये सिर्फ अफवाहें हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि वह हैदराबाद में एक घर खरीदना चाहती हैं. उन्होंने कहा, वह (हैदराबाद) एक खूबसूरत शहर है. वहां का खाना, वहां की भाषा, मैं बहुत एंजॉय करती हूं.' 


मालूम हो कि मृणाल ठाकुर हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल हुई थीं. वहां पर उन्होंने रेड कार्रेट पर जमकर जलवा बिखेरा. मृणाल  के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला ने भी कान्स 2023 में शिरकत की. 


इस फिल्म में नजर आई थीं मृणाल ठाकुर


वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) पिछली बार फिल्म गुमराह में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. पुलिस ऑफिसर के रोल में मृणाल ठाकुर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. हालांकि, कमाई के मामले में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.


यह भी पढ़ें-GHKKPM Spoiler Alert: सई-सत्या की हनीमून की तैयारियां शुरू, सवि ने भोलेपन में कह दी ये बात! अंबा फिर मचाएगी बवाल