Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के लीड रोल वाली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. फिल्म में रानी की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी ने सागरिका चक्रवर्ती का रोल प्ले किया है जो नॉर्वे सरकार से अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है. फिल्म की कहानी और रानी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. हालांकि फिल्म को कलेक्शन के मामले में ओपनिंग डे पर बड़े नंबर्स हासिल नहीं हुए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है.


मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए?
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी ने पावर पैक्ड परफॉर्मेंस दी है. हालांकि, फिल्म अपने पहले दिन पर कोई खास नंबर हासिल नहीं कर पाई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रानी की फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. तरण ने अपनी पोस्ट में लिखा है,”राइडिंग ऑन ग्लोइंग वर्ड ऑफ माउथ ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने डे 1 पर मोमेंटम के रूप में प्रोग्रेस किया... शुक्र 1.27 करोड़ (535 स्क्रीन) ... शनिवार और रविवार का बिजनेस अहम है, एक हेल्दी वीकेंड टोटल के लिए मल्टीफोल्ड या जंप की जरूरत है.”


 






'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वेकी स्टार कास्ट
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को आशिमा चिब्बर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नीना गुप्ता, जिम सरभ ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में रानी ने सागरिका चटर्जी के रोल में हैं जो नार्वे में अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं. हालांकि सागरिका की लाइफ में उस वक्त बड़ा तूफान आ जाता है जब नार्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विस उससे उसके बच्चे छिन लेती है. सागरिका पर अपने बच्चों की सही देखभाल ना करने का आरोप लगाया जाता है. इसके बाद सागरिका अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है.


ये भी पढ़ें:-Zwigato Box Office Collection: कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, ओपनिंग डे की कमाई जानकर लगेगा झटका