Mr. & Mrs. Mahi Poster Release: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही पिछले काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो कि शरण शर्मा द्वारा निर्देशित है. फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का पहले लुक का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब फैंस के इंतजार पर विराम लगाते हुए मेकर्स ने फिल्म से दोनों सितारों की पहली झलक दिखा दी है. 


जाह्नवी कपूर ने शेयर किया पोस्ट
जाह्नवी कपूर और करण जौहर ने इस फिल्म से जुड़ी तीन तस्वीरें जारी की हैं. तीनों में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर बहुत खुश नजर आ रहे हैं. जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा है, ‘मिलिए मिस्टर और मिसेज माही से, इनके लिए जिंदगी क्रिकेट और क्रिकेट जिंदगी है. क्रिकेट से बढ़ के मिस्टर माही सिर्फ अपनी प्यारी बीवी से प्यार करते हैं’. वहीं पोस्टर पर फिल्म के नाम के अलावा रिलीज डेट लिखी है, और लिखा है, ‘एक इम्परफेक्टली परफेक्ट पार्टनरशिप’. 






थिएटर्स में कब रिलीज होगी फिल्म
मिस्टर और मिसेज माही सिनेमाघरों में 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बता दें कि यह पहली बार है जब राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फैंस को फिल्म का पोस्टर बहुत पसंद आ रहा है. इसके अलावा फैंस कमेंट में महेन्द्र सिंह धोनी को चीयर करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी महेन्द्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित है. इससे पहले धोनी की बायोपिक एम.एस धोनी- द अन्टोल्ड स्टोरी बनी थी. इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने शानदार किरदार निभाया था. 


वर्कफ्रंट
करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं. बता दें कि गुंजन सक्सेना के बाद दूसरी बार शरण शर्मा और जाह्नवी कपूर साथ काम कर रहे हैं. बता दें कि जाह्नवी देवरा पार्ट 1 से टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 


यह भी पढ़ें: ना सुपरस्टार हैं, ना ही एक्टर, लेकिन बेशुमार दौलत के सामने कुबेर का खजाना भी है फेल, गिनते-गिनते थक जाएंगे, जानें कौन हैं