नई दिल्ली: आज इस साल की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. शाहरुख खान की 'रईस' और ऋतिक रोशन की 'काबिल'. एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने से दोनों अभिनेता परेशान है कि कहीं एक फिल्म की वजह से दूसरे के कारोबार को नुकसान न पहुंचे. ऐसे में सारा दारोमदार फिल्म की कहानी और उसके कंटेंट पर है.
साल की शुरुआत में बॉलीवुड के दो दिग्गजों की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने से दर्शकों के सामने बड़ी उलझन है. अगर किसी को एक ही फिल्म देखनी है तो वो कौन सी देखें इसका चुनाव बड़ा मुश्किल है. या फिर दोनों की फिल्में देखनी चाहिए. इसे लेकर दर्शक जवाब खोज रहे हैं. अगर बात 'काबिल' की कि जाए तो फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री यामी गौतम दृष्टिहीन के किरदार में हैं. फिल्म में ऋतिक ने दृष्टिहीन के किरदार में जान डाल दी है. एबीपी न्यूज़ संवाददाता जोइता मित्रा ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' देखी है. जोइता ने बताया कि ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म 'मोहेनजोदारो' नहीं चल पाई थी. और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है.मूवी रिव्यू: जानें, कैसी है ऋतिक-यामी की 'काबिल'?
एबीपी न्यूज़ | 25 Jan 2017 05:52 PM (IST)