मुंबई: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ आज एक साथ सिनेमाघरों में दस्कत दे रही है. कई महीने पहले से ही इन दोनों फिल्मों की एक साथ होने वाली टक्कर के बारे में बाते हो रही हैं. शाहरुख खान और ऋतिक रोशन दोनों ने ही अपनी-अपनी फिल्मों का प्रमोशन जोरदार तरीके से किया है. ऋतिक की ‘काबिल’ एक अंधे जोड़े की कहानी पर आधारित है, तो वहीं शाहरुख की ‘रईस’ में शाहरुख ने गुजरात के एक बड़े शराब व्यापारी रईस का किरदार निभाया है. परदे पर भले ही इन दोनों की टक्कर हो रही हो लेकिन ट्विटर पर माजरा कुछ और ही देखने को मिला. ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा, “डियर शाहरुख खान मुझे यकीन है कि ‘रईस’ के साथ आप फिर से मुझे एक मेंटोर की तरह इस्पायर करेंगे और एक छात्र के तौर पर मुझे उम्मीद है कि ‘काबिल’ देखकर आपको मुझ पर गर्व होगा.”
जिसके बाद शाहरुख खान ने भी काबिल के कामयाब होने की बात कहते हुए ट्वीट किया, “ऋतिक, काश रिलीज की डेट को अलग कर सकता. डैड (राकेश रोशन) यामी गौतम और तुमको मेरा प्यार. संजय गुप्ता, ‘काबिल’ शानदार होगी.