Mouni Roy On Her Baby Planning: अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के साथ टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी जबरदस्त इमेज बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बन रही है.


सभी जानते हैं दुबई के बिजनेसमैन सूरज नंबियार के साथ एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इसी साल शादी की है. सोशल मीडिया पर वह अपने पति संग आए दिन रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं. फैंस को कपल गोल्स देने का कोई मौका दोनों नहीं गंवाते हैं. वहीं अब एक्ट्रेस इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं तो अचानक उनके बेबी प्लानिंग की चर्चा होने लगी. अभी तक कपल के बेबी प्लानिंग की कोई खबर सामने नहीं आई है. अब खुद एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है.


मां बनने की प्लानिंग पर बोलीं मौनी
मौनी रॉय से जब बेबी प्लानिंग पर एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य उन पर बच्चा पैदा करने के लिए किसी तरह का दबाव बनाते हैं तो अभिनेत्री ने एक खूबसूरत प्रतिक्रिया दी और बताया कि उनके मायके और ससुरल में किसी ने कभी भी बच्चे को लेकर प्रेशर नहीं बनाया है. वह उनके प्रोफेशनल करियर से काफी खुश हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरी और सूरज की शादी को अभी केवल 8 महीने ही हुए हैं और मां बनना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं सबसे अंत में सोचती हूं'.


'गोल्ड' से की थी बॉलीवुड में एंट्री
बता दें कि टीवी की नागिन मौनी रॉय ने साल 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हाल ही में आई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में मौनी रॉय 'जुनून' के किरदार में नजर आई हैं. क्रिटिक्स उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Brahmastra: फैंस ने की शाहरुख खान संग ब्रह्मास्त्र के स्पिन ऑफ की मांग, तो अब अयान मुखर्जी दिखाएंगे वानर अस्त्र की कहानी ?


खुद लेटर्स लिखकर फैंस को पोस्ट करते थे हरिवंश राय बच्चन, KBC 14 में बिग बी ने लोगों से वापस मांगी पिता की चिट्ठियां