Most Popular Bollywood Stars: बॉलीवुड के कई सितारे हैं जिनकी फैन फॉलोविंग हर तरफ देखने को मिल जाती है. उनकी फिल्में, गाने या पब्लिक अपियरेंस देखकर फैंस दीवानों की तरह उनके पीछे भागने लगते हैं. कुछ फिल्मी सितारे हैं जो सोशल मीडिया पर अपने हर पल की अपडेट देते हैं और फॉलोवर्स को वो चीजें पसंद हैं, वहीं कुछ सितारे ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते या उनका अकाउंट है भी नहीं फिर भी उनकी बातें सोशल मीडिया पर होती रहती हैं.

रणबीर कपूर का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है, वहीं शाहरुख खान ज्यादा अपडेट नहीं देते हैं फिर भी उनकी लोकप्रियता अच्छी-खासी है. यहां आपको टॉप 10 एक्टर्स और टॉप 10 एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो लिस्ट बज के आधार पर सिर्फ जून 2024 की है.

मोस्ट पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर्स

ओरमैक्स इंडिया के X हैंडल पर एक शीट जारी की है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'ओरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: हिंदी फिल्म मेल स्टार जो जून 2024 में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे हैं.'

इस लिस्ट में टॉप 10 मेल एक्टर्स की लिस्ट जारी की गई है जो हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. उनके नाम कुछ इस तरह हैं-

1.शाहरुख खान2.अक्षय कुमार3.सलमान खान4.ऋतिक रोशन5.रणबीर कपूर6.अजय देवगन7.कार्तिक आर्यन8.सिद्धार्थ मल्होत्रा9.रणवीर सिंह10.शाहिद कपूर

मोस्ट पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

ओरमैक्स इंडिया के X हैंडल पर एक शीट जारी की है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'ओरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: हिंदी फिल्म फीमेल स्टार जो जून 2024 में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे हैं.'

इस लिस्ट में टॉप 10 फीमेल एक्टर्स की लिस्ट जारी की गई है जो हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. उनके नाम कुछ इस तरह हैं-

1.आलिया भट्ट2.दीपिका पादुकोण3.कैटरीना कैफ4.कृति सेनन5.कियारा आडवाणी6.करीना कपूर खान8.प्रियंका चोपड़ा9.जाह्नवी कपूर10.अनुष्का शर्मा

बता दें, यहां बताई गई टॉप 10 की लिस्ट में जिन भी सेलेब्स के नाम शामिल हैं वो ओरमैक्स डेटा शीट के आधार पर है. ये बज के आधार पर लिस्टेड है जो हर महीने बदलती रहती है. हालांकि, इनमें से कई सितारे हर महीने टॉप-10 की लिस्ट में होते हैं, बस उनके नाम ऊपर-नीचे हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: एक कहानी पर अलग-अलग भाषाओं में बनीं 8 फिल्में, लेकिन जब शाहरुख के साथ बनाई गई मूवी तो आ गया भूचाल!