Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे. वे पूरे बाजे-गाजे के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच गए हैं. देश विदेश से मेहमान शादी में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स का लुक भी देखने लायक है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी शानदार एंट्री लेते हुए नजर आए हैं.
अर्जुन कपूर ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने अनंत की बारात में पहुंचे. इस दौरान उनके कुर्ते पर पीछे रेड सीक्वींस से 'मेरे यार की शादी है' लिखा था. अर्जुन ने अपने लुक को सनग्लासेस और वॉच के साथ कंपलीट किया था.
सेलेब्स ने लिखावाया दूल्हे राजा के लिए कुछ खासबता दें कि अर्जुन कपूर के अलावा कई दूसरे सेलेब्स ने भी अपने आउटफिट पर दूल्हे राजा के लिए कुछ ना कुछ लिखवाया था. अनन्या पांडे, खुशी कपूर, शनाया कपूर और एटली की वाइफ प्रिया ने भी अपने लहंगे के ब्लाउज की बैक पर 'अनंत ब्रिगेड' लिखवाया था. वहीं शिखर पहाड़िया और मीजान जाफरी के कुर्ते पर DDC यानी दूध का धुला लिखा था.
शादी में पहुंचे से सेलेब्सअनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स पहुंचे हैं. जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, जाह्ववी कपूर, सारा अली खाल, कृति सेनन और अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सुपरस्टार रजनीकांत और डायरेक्ट एटली कुमार अपनी फैमिली के साथ नजर आए.
कब फेरे लेगा कपल?अनंत अंबानी अपनी दुल्हनिया की बारात लेकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच गए हैं. उनका और अंबानी फैमिली का बारात लुक सामने आ चुका है. वे और राधिका मर्चेंट आज वैदिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे. वे 8 बजे एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे. इसके बाद कपल 9 बजकर 30 मिनट पर सात फेरे लेगा.