Akshay Kumar Tops Most Popular Male Star List: बॉलीवुड पर खान फैक्टर (Khan Factor) का हमेशा से दबदबा रहा है. लेकिन इस बार अकेले अक्षय कुमार तीनों खान पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी हर साल 3-4 फिल्में रिलीज़ होती हैं. बीते साल कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन था और और इस लॉकडाउन के बाद पहली बार जब सिनेमाहॉल खुले तब अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज़ हुई. ये फिल्म लंबे समय के बाद खुले सिनेमाघरों में उम्मीद से कम लेकिन दर्शकों को लाने में सफल रही थी. साल 2022 में भी अबतक अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं, जिनमें 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) और 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) शामिल हैं.
हालांकि, खिलाडी कुमार की इन दोनो में से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद भी फैंस में दर्शकों का जलवा बरकरार है. यही वजह है कि अक्षय कुमार ने मई महीने के लिए ओरमैक्स मीडिया के मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स (हिंदी) की लिस्ट में टॉप में जगह बनाई है.
पॉपुलैरिटी के चार्ट में टॉप पर अक्षय कुमार ने अपना सिक्का जमाया. अक्षय ने इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और ऋतिक रोशन को पछाड़ते हुए नंबर एक की जगह पर कब्जा किया है. इतना ही नहीं, आने वाले कई महीनों तक अक्षय कुमार इस लिस्ट के टॉप पर बने रह सकते हैं.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Upcoming Projects) की झोली में इन दिनों कई सारी फिल्में हैं. वह जल्द ही आनंद एल राय (Anand L Rai) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी नजर आएंगी. इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार की लिस्ट में ‘राम सेतु’ है जिसमें वह जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के साथ नजर आएंगे. इन दो फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार, इमरान हाशमी (Emran Hashmi) के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में भी नजर आएंगे. वहीं, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-Jubin Nautiyal Best Songs: जुबिन नौटियाल के बेस्ट गानों की लिस्ट, आज ही करें अपनी प्लेलिस्ट में शामिल
गौतम गंभीर पर भड़की स्वरा भास्कर, कहा- 'इनको बुल्डोजर की आवाजें नहीं सुनाई पड़ रही'