Radhika Apte Unrecognisable Look: राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' (Monica, O My Darling) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है, जो टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर राधिका आप्टे की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.


वायरल हुई तस्वीर
इस तस्वीर को राधिका आप्टे ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जो एक बार फिर वायरल हो रही है. फोटो में देखा जा सकता है कि राधिका आप्टे छोटे और बिखरे बालों में नजर आ रही हैं. उन्होंने जो कपड़े पहने हैं, वो भी बहुत गंदे दिख रहे हैं. दरअसल, राधिका का ये लुक उनकी पॉपुलर फिल्म 'पार्च्ड' का है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में राधिका आप्टे ने लज्जो का रोल किया था, जो काफी चर्चा में रहा.






इंटीमेट सीन्स से चर्चा में आई फिल्म
राधिका की 'पार्च्ड' इस वजह से भी चर्चा में रही, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में को-एक्टर आदिल हुसैन के साथ कई इंटीमेट सीन्स भी दिए थे. आज भी सोशल मीडिया पर राधिका और आदिल के बोल्ड सीन्स के वीडियोज वायरल हैं. गुजरात के बैकग्राउंड पर बनी इस मूवी में सुरवीन चावला, तनिष्ठा चैटर्जी और लहर खान जैसी एक्ट्रेसेस ने काम किया था.


लोगों को पसंद आई 'मोनिका ओ माय डार्लिंग'
बता दें कि फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' (Monica, O My Darling) में राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने एसीपी नायडू का किरदार निभाया है. हालांकि उन्हें कम स्पेस दिया गया है, लेकिन हर फ्रेम में वह फैंस के दिलों को जीतने में कामयाब नजर आती हैं. वहीं, इस फिल्म के लीड स्टार्स में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, अकांशा रंजन कपूर शामिल हैं. वसंत बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.


क्या फ्लॉप रीमेक के ट्रेंड को तोड़ पाएगी अजय देवगन ‘दृश्यम 2’? बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गए थे ये सीक्वल