Money Heist Spin off Berlin: नेटफ्लिक्स के चर्चित स्पेनिश शो 'मनी हाइस्ट' का स्पिनऑफ 'बर्लिन' 29 दिसंबर को आ चुका है. ये सीरीज 'मनी हाइस्ट' के सबसे चर्चित किरदार आंद्रेस डी फोनोलोसा उर्फ बर्लिन की जिंदगी की पुरानी जिंदगी के बारे में दिखाती है. इस किरदार को पेड्रो अलोंसो ने निभाया है.


बर्लिन का किरदार 'मनी हाइस्ट' के पहले सीजन में मारा जा चुका था. लेकिन उस कैरेक्टर को लेकर दीवानगी को देखकर इस शो के दूसरे सीजन में भी इस किरदार की वापस कराई गई. ये कैरेक्टर लोगों को इतना पसंद आया कि अब इस पर एक नया शो इसी नाम से उतारा जा चुका है.






क्या है बर्लिन की कहानी की टाइमलाइन
प्रोफेसर के बड़े भाई बर्लिन की कहानी कहती ये सीरीज 'मनी हाइस्ट' से पहले की कहानी कहती है. असल में ये शो अपने मूल शो का प्रीक्वल है. एंड्रेस उर्फ बर्लिन को लोग एंटी हीरो की तरह जानते हैं. वो महत्वाकांक्षी तो है ही साथ ही, महिलाओं को लेकर उसका नजरिया भी दोयम दर्जे का है. क्रूर और खतरनाक बर्लिन चोर भी है, जो सबसे बड़ी चोरियां प्लान करता है और एक टीम की मदद से उन्हें पूरा भी करता है.


क्या है बर्लिन की कहानी
बर्लिन एक टीम के साथ पेरिस के एक नीलामी घर से 44 मिलियन यूरो की चोरी करने की योजना बनाता है. बर्लिन के साथ डेमियन भी है जो एक मास्टरमाइंड और जीनियस है. वो बर्लिन के इस काम में उसकी मदद करता है. बर्लिन के ग्रुप में कुछ हैकर भी हैं, जो टेक्निकल समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान बर्लिन को एक लड़की से प्यार हो जाता है.बर्लिन वही इंसान है जिसकी पहले भी 3 शादियां सफल नहीं रही हैं. 


कहानी की खासियत
कहानी चोरी पर ही आधारित है. लेकिन बर्लिन की टीम में शामिल सभी लोगों के साथ-साथ बर्लिन की जिंदगी के मसले भी साथ में चलते रहते हैं. इनसे जूझते हुए वो अपने काम को कैसे अंजाम देते हैं, यही इस सीरीज की दिलचस्प बात है. हालांकिं, कहानी सीधी-सादी ही चलती है, लेकिन कैरेक्टर्स को इस्टैब्लिश करने वाला हिस्सा बोझिल है. कुल मिलाकर ये शो बर्लिन के लिए ही बनाया गया है, जिनमें एक अलग तरह का आकर्षण है. 


और पढ़ें: 16 की उम्र में मिला था रिजेक्शन, शाहरुख खान और रजनीकांत के साथ किया काम, 2023 में बना सबसे महंगा खलनायक