Monalisa Dance on Katrina Kaif Song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर नया डांस वीडियो शेयर किया है. मोनालिसा (Monalisa) 'कमली-कमली' गाने पर सिजलिंग अदाएं वीडियो में दिखा रही हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गाने पर भोजपुरी बाला की अदाएं देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. मोनालिसा वीडियो (Monalisa Video) में अपने रूम में दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा (Monalisa) ने व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस पहनी है. भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) ने डांस वीडियो शूट करने के दौरान मेकअप नहीं लगाया है. फैंस मोनालिसा (Monalisa) की कमली-कमली पर ग्लैमरस अदाएं देखते रहे जाएंगे और पलक झपकते ही भोजपुरी बाला का अवतार पूरी तरह से बदल जाएगा. 


भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा वीडियो (Bhojpuri Actress Monalisa Video) की शुरुआती दौर में बिना मेकअप के डांस कर रही हैं. वहीं जैसे ही वीडियो आगे बढ़ती है तो मोनालिसा (Monalisa) येलो कलर की मिनी ड्रेस में फुल मेकअप के साथ अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में मोनालिसा के डांस मूव्स (Monalisa Dance Video) किसी को भी दीवाना बना सकते हैं. मोनालिसा का सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस काफी गजब का है.  






मोनालिसा का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया (Monalisa Instagram) पर काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में मोनालिसा के डांस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं भोजपुरी बाला के फैंस उनके वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने वाली मोनालिसा (Monalisa) को उनके फैंस खूब प्यार करते हैं. मोनालिसा को इंटरनेट (Internet) सेंसेशन कहा जाना गलत नहीं है. फैंस मोनालिसा (Monalisa Photos) के लेटेस्ट वीडियो और फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. मोनालिसा ने अपनी अदाओं से लाखों को अपना दीवाना बनाया है.