Sushmita Sen and Rohman Shawl Breakup: आखिरकार जिस तरह की खबरें आ रही थीं वहीं हुआ. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने रोहमन शॉल (Rohman Shawl) संग अपना 3 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया. लेकिन प्यार रहेगा इस बात की गारंटी भी दे दी है. सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम (Sushmita Sen Instagram) पर रोहमन संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा – हम दोस्ती से शुरुआत की थी और हम दोस्त रहेंगे. रिश्ता नहीं रहा...प्यार रहेगा. इस  पोस्ट से साफ हो गया है कि अब सुष्मिता और रोहमन (Sushmita and Rohman) एक साथ नहीं हैं. 


गुरुवार सुबह अचानक इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. देखते ही देखते मीडिया में ये खबर फैल गई और शाम होते होते खुद सुष्मिता सेन ने इस ब्रेकअप को कन्फर्म कर दिया.






रोहमन ने छोड़ा सुष्मिता का घर
खबर है कि रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का घर भी छोड़ दिया है. पिछले ढाई साल से सुष्मिता और रोहमन एक साथ एक्ट्रेस के घर पर लिव इन में रह रहे थे. दोनों अक्सर प्यार में डूबी तस्वीरें शेयर करते रहते थे लेकिन अब अचानक इन्होंने ब्रेकअप कर लिया है. रोहमन सुष्मिता के घर से अपना सारा सामान लेकर अपने दोस्त के घर शिफ्ट हो गए हैं. हालांकि दोनों के बीच ब्रेकअप किन कारणों से हुआ ये अभी तक सामने नहीं आया है. वैसे आपको बता दें कि सुष्मिता और रोहमन के बीच उम्र में 15 साल का अंतर है. सुष्मिता सेन 46  साल (Sushmita Sen Age) की हैं तो वहीं रोहमन महज 30 साल (Rohman Shawl Age) के.  


सोशल मीडिया से हुई दोस्ती
दोनों के ब्रेकअप ने जिस तरह से इनके फैंस को झटका दिया है तो वहीं इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत भी बेहद अनूठी थी. किसी फिल्मी कहानी की तरह. दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई. रोहमन सुष्मिता के फैन थे और गलती से एक मैसेज का जवाब सुष्मिता ने दिया और बातों ही बातों में बात बढ़ती चली गई. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. ढाई साल लिव इन में रहने के बाद सुष्मिता और रोहमन ने अब ब्रेकअप कर लिया है.