हाल ही में बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर राकेश रोशन को कैंसर होने की बात सामने आई थी. हालांकि वो अब बेहतर हैं और उनका ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा, लेकिन अब बॉलीवुड के और लीजेंड एक्टर के बीमार होने की खबर सामने आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर
मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती इस वक्त लॉस एंजिलिस में हैं और वहीं मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती की बीमारी से जुड़ी जो जानकारियां सामने आ रही हैं उनके मुताबिक वो वहां अपनी रीढ़ की हड्डी के दर्द के चलते गए हैं.
पिछले कुछ दिनों से वो इस दर्द से परेशान थे और अब उन्होंने इसी को लेकर सर्जरी करवाई है जो कि सफल रही है. परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मिथुन फिलहाल ठीक हैं और जल्द रिकवर कर रहे हैं. जैसे ही वो पूर्णतया रिकवरी कर लेगें देश लौट आएंगे. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस समय उनकी पत्नी और बेटा उनके साथ लॉस एंजिलिस में मौजूद हैं.
लाल बहादुर शास्त्री की मौत के रहस्य पर बनेगी फिल्म, नसीरुद्दीन और मिथुन नजर आएंगे आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती काफी एक्टिव रहते हैं वो छोटे पर्दे लेकर बड़े पर्दे पर कई फिल्मों नजर आ चुके हैं. इन दिनों वो टीवी के कुछ रिएलिटी शो भी होस्ट करते नजर आते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो बड़ी और छोटी स्क्रीन दोनों से ही गायब नजर आ रहे हैं.