रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है और फिल्म की कमाई लगातार जारी है. ऐसे में हाल ही में फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने एक सक्सेस पार्टी रखी थी जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी. वैसे तो सिंबा की सक्सेस पार्टी में फिल्म से जुड़े सभी लोग पहुंचे थे लेकिन इस पार्टी में कुछ खास मेहमान भी शामिल थे जिनकी तस्वीरें और वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रही हैं.


इस पार्टी में रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण और अजय देवगन की पत्नी काजोल खासतौर पर पहुंची थी. इस पार्टी में दोनों की तस्वीरें और मस्ती के कई वीडियो सामने आए हैं. इनमें दीपिका पादुकोण जमकर डांस करती नजर आ रही हैं तो वहीं, काजोल भी खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.



इस दौरान की एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें रणवीर सिंह एक्टर सोनू सूद के साथ पंजा लड़ाते और मुकाबला करते नजर आ रहे हैं.



इस सक्सेस पार्टी में फिल्म की पूरी टीम भी जमकर मस्ती करती नजर आईं. आप इस वीडियो में करण जौहर रणवीर सिंह और कई एक्टर्स डांस करते नजर आ रहे हैं.



इस पार्टी की कुछ और तस्वीरों में देखिए कि किस तरह अक्षय कुमार और अजय देवगन किस तरह यहां मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 




रणवीर सिंह के लिए साल 2018 बहुत ही शानदार रहा. साल की शुरुआत में जनवरी में उनकी फिल्म पद्मावत रिलीज हुई जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. और साल के अंत में यानि दिसंबर में उनकी फिल्म 'सिंबा' रिलीज हुई जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अभी और भी कमाई करेगी.