Mithun Chakraborty Birthday: दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत से पहचान बनाई. मिथुन आज लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. लेकिन मिथुन ने ये नेम-फेम पाने के लिए बहुत मेहनत की है. आइए नजर डालते हैं मिथुन की करियर जर्नी पर.

मिथुन चक्रवर्ती के मुश्किलभरे दिन

मिथुन चक्रवर्ती ने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा था कि हर कोई स्ट्रगल करता है लेकिन वो बहुत मुश्किल दौर से गुजरे हैं. वो फुटपाथ से आए हैं. मिथुन ने बताया था कि उन्होंने ऐसे कई दिन बिताए हैं जब वो गार्डन में सोते थे. कभी-कभी वो होटल के बाहर सोते थे. मिथुन के दोस्त ने उनके लिए Matunga Gymkhana की मेंबरशिप भी ली, ताकि वो सुबह फैसिलिटी यूज कर सके. मिथुन के पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे.

मिथुन ने ये भी कहा, 'मैं उन लोगों का दिल नहीं तोड़ना चाहता जो लोग स्ट्रगल कर रहे हैं. क्योंकि ये सुनकर वो उम्मीद छोड़ सकते हैं. मैं नहीं चाहता कि जो मैंने झेला है वो कई और झेले. मेरे साथ भी ऐसा वक्त आया था जब मैंने उम्मीद छोड़ दी थी. मुझे लगा था कि मैं नहीं कर पाऊंगा. एक समय में मैं सुसाइड के बारे में भी सोचने लगा था. लेकिन वो वापस कोलकाता नहीं जा सकते थे पॉलिटिकल बैकग्राउंड की वजह से.' 

मिथुन ने भले ही अपनी जिंदगी में कितनी ही मुश्किलें देखी हों. लेकिन आज वो लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि मिथुन 400 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. मिथुन के पास लग्जरी गाड़ियां मर्सिडीज बेंज 1975, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर हैं. बता दें कि 16 जून 1950 को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में मिथुन चक्रवर्ती का जन्म हुआ. उन्होंने एक्टिंग के अलावा डांस, एक्शन और स्टाइल से भी लोगों का दिल जीता. मिथुन को डिस्को डांसर के नाम से जाना गया.

ये भी पढ़ें- प्लेन क्रैश के समय से लापता फिल्ममेकर, एक्सीडेंट साइट से थे 700 मीटर दूर, फैमिली ने दिए DNA सैंपल