Filmmaker Missing Case: एक फिल्ममेकर के गुरुवार को लापता होने की खबरें आईं. फिल्ममेकर का नाम महेश कलावड़िया है. फिल्ममेकर के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन एयर इंडिया प्लेन क्रैश से महज 700 मीटर दूर ही थी. फिल्ममेकर के परिवार ने भी डीएनए सैंपल सौंपे हैं.

Continues below advertisement

बता दें कि गुरुवार को दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया था. लंदन जा रहे इस प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. विमान में सवार लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया. घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच स्टूडेंट समेत 29 अन्य की भी मौत हो गई.

फिल्ममेकर की पत्नी ने दी जानकारी

Continues below advertisement

महेश कलावड़िया कई म्यूजिक एल्बम का निर्देशन कर चुके है. महेश कलावड़िया की पत्नी हेतल ने बताया कि उस दोपहर वो लॉ गार्डन इलाके में किसी से मिलने गए थे. उन्हें महेश जीरावाला के नाम से भी जाना जाता था.

लापता हो गए फिल्ममेकर

हेतल ने कहा, 'मेरे पति ने मुझे दोपहर 1.14 बजे फोन करके बताया कि उनकी मुलाकात खत्म हो गई है और वो घर आ रहे हैं. हालांकि, जब वो वापस नहीं आए, तो मैंने उनके फोन पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था. पुलिस को सूचित किए जाने के बाद, उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन से पता चला कि वो दुर्घटनास्थल से 700 मीटर दूर थे.'

हेतल ने कहा, 'उनका फोन करीब 1:40 बजे बंद हो गया (विमान के उड़ान भरने के एक मिनट बाद). उनका स्कूटर और मोबाइल फोन गायब है. ये सब असामान्य है क्योंकि वो घर आने के लिए कभी भी उस रास्ते का इस्तेमाल नहीं करते थे. हमने ये विश्लेषण के लिए डीएनए नमूने जमा किए हैं कि क्या वो दुर्घटना के कारण जमीन पर मारे गए लोगों में से एक थे.'

क्योंकि अधिकतर शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए अधिकारी इस भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए टेस्ट करा रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 47 लोगों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट के जरिए कर ली गई है. अब तक 24 लोगों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ससुर नागार्जुन को लगाया गले, देवर की बारात में खूब नाची थीं शोभिता, एक्ट्रेस ने दिखाई अखिल-जैनब की शादी की अनदेखी झलक