Mithun Chakraborty Unknown Facts: 16 जून 1950 के दिन कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले मिथुन ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया. दरअसल, मिथुन बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने बीएससी के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट पुणे से ग्रैजुएशन किया था. 


जब नक्सलियों से जुड़ा था मिथुन का नाता
पढ़ाई के बाद मिथुन का जुड़ाव नक्सली विचारधारा से हो गया था. वह नक्सलियों के संपर्क में आ गए और नक्सली नेता रवि रंजन से उनकी दोस्ती हो गई थी. हालांकि, उनका परिवार उन्हें वापस लाने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहा था. उसी दौरान उनके घर में एक हादसा हो गया. दरअसल, करंट लगने से मिथुन के भाई की मौत हो गई, जिसके बाद वह नक्सलियों का साथ छोड़कर चले आए.


मुंबई में इस कदर की मशक्कत
अपनी किस्मत आजमाने के लिए मिथुन जब मुंबई पहुंचे तो उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, मिथुन का कोई गॉडफादर नहीं था. ऐसे में उन्हें मुंबई में कई महीने तक काम नहीं मिला. ऐसे में वह दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए. वह कई दिन भूखे पेट रहे. उस दौरान उनके पास सिर छिपाने तक की जगह नहीं थी. वह रात के वक्त इमारतों की छतों और पानी की टंकी पर सोते थे. वहीं, दिन में काम ढूंढते थे. काफी मेहनत और इंतजार के बाद उन्हें हेलन का असिस्टेंट बनने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार मिले.  


डिस्को डांसर ने चमकाई किस्मत
मिथुन ने सिनेमा की दुनिया में अपने करियर का सफर 1976 में आई फिल्म मृगया से की. इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता. कुछ समय बाद उन्होंने फिल्म डिस्को डांसर में काम किया, जो सुपरहिट रही. यह देश की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपये कमाए थे. मिथुन की जिंदगी में ऐसा दौर भी आया, जब किस्मत उनसे रूठ गई. दरअसल, 1993 से 1998 तक उनकी लगातार 33 फिल्में फ्लॉप हुईं. हालांकि, इसका असर उनके स्टारडम पर नहीं पड़ा. उस वक्त मिथुन ने लगातार 12 फिल्में साइन की थीं. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की नेट वर्थ करीब 282 करोड़ रुपये है. वह एक्टिंग के अलावा, बिजनेस, शो और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.


ये भी पढ़ें: कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद