मुम्बई : 'द कपिल शर्मा शो' में इन दिनों लोगों को खूब हंसाने वाले कृष्णा अभिषेक, कभी इसी शो का हिस्सा रहीं सुगंधा मिश्रा और राजीव ठाकुर जल्द एक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूतियापा' में एक साथ काम करते नजर आएंगे.


खास बात है ये कि इस फिल्म में तीनों अपने असल कैरेटक्टर यानि स्डैंड अप कॉमेडियन के तौर पर ही दिखाई देंगे. इन तीनों के अलावा इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती एक बेहद अहम रोल में होंगे. अपने चार दशक से भी लम्बे करियर में ये पहला मौका होगा जब मिथुन किसी हॉरर फिल्म में काम करने जा रहे हैं.


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए 'भूतियापा' के डायरेक्टर मनोज ने बताया कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती शाही परिवार के एक शख्स के रूप में दिखेंगे जो एक दिन अपने शाही निवास में कृष्णा अभिषेक, सुगंधा मिश्रा और राजीव ठाकुर को स्टैंड अप कॉमेडी ऐक्ट के लिए बुलाते हैं और इसी दौरान होने वाली तमाम घटनाएं इस फिल्म में डर और हास्य पैदा करेंगी.



मिथुन चक्रवर्ती ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मैंने डायरेक्टर मनोज शर्मा से स्क्रिप्ट की नरेशन सुनी, जो मुझे बहुत पसंद आई और मैंने उसी दिन इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी."


पहले भी कृष्णा अभिषेक के साथ फिल्मों में काम कर चुके डायरेक्टर मनोज शर्मा से जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा फिल्म में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में उन्होंने कृष्णा, सुगंधा और राजीव को ही लेने के बारे में क्यों सोचा तो उन्होंने कहा, "कृष्णा के साथ मैं दो‌ फिल्मों में काम कर चुका हूं और वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. कॉमेडी के मामले में तीनों ही काफी टैलेंटेड हैं."


राजीव ठाकुर ने एबीपी से कहा, "मिथुन जैसे लीजेंड के साथ कौन काम‌ नहीं करना चाहता? मेरा रोल भी फिल्म में काफी अच्छा है और कृष्णा और सुगंधा के साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं."