Akshay Kumar On OMG 2: सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के 27 कट्स के बाद अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) फाइनली 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शको का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने जमकर कारोबार भी किया. वहीं फिल्म के रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद अब  अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी 2’ में काटे गए 27 सीन्स पर चुप्पी तोड़ी है.


ओएमजी 2’ के 27 कट्स पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में इंडिया टुडे के हवाले से एक ग्रुप इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा कि कि उन्हें रूल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसलिए जब ‘ओएमजी 2’ को 27 कट्स के लिए कहा गया तो उनका लड़ने का इरादा नहीं था. अक्षय ने कहा, “मैं लड़ना नहीं चाहता. मुझे नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं नियम पुस्तिका में नहीं आया. अगर उन्हें लगा कि यह एक एडल्ट फिल्म है, तो... क्या आप सभी को लगा कि यह एक एडल्ट फिल्म है? हमने जिसे भी यह फिल्म दिखाई, उन्हें यह बहुत पसंद आई. मैंने इसे युवाओं के लिए बनाया है और मुझे खुशी है कि यह नेटफ्लिक्स पर आ रही है और मैं इससे खुश हूं. इतनी ही जरूरी बात ये है कि लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए. ”



ओएमजी 2’ को CBFC ने सर्टिफिकेट दिया था
‘ओएमजी 2’ को इस साल जुलाई में सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा रिव्यू के लिए आगे बढ़ाया गया था. कथित तौर पर, OMG 2 के रिव्यू का फैसला जून 2023 में आदिपुरुष के रिलीज़ होने के बाद सामने आए विरोध से बचने के लिए लिया गया था. ओएमजी 2 को तब भारत में सेंसर बोर्ड से 'ए - केवल वयस्क' सर्टिफिकेट दिया गया था और 27 बदलावों और कई मोडिफिकेशन के साथ इसे पास किया गया था. हालांकि, OMG 2 ने सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद ऑडियंस को काफी प्रभावित किया और इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार भी किया.


टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के दौरान भी अक्षय को किया गया था ट्रोल
‘मिशन रानीगंज’ एक्टर ने ये भी याद किया कि कैसे उन्हें 2017 की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के दौरान निराश किया गया था. अक्षय ने कहा,  “जब मैंने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ बनाई, तो हर किसी ने मुझसे कहा कि यह किस तरह का टाइटल है. मुझसे पूछा गया, 'क्या तुम पागल हो? क्या आप शौचालय पर फिल्म बनाना चाहते हैं? टॉयलेट जैसे विषय पर फिल्म कौन बनाता है? मुझे हिम्मत दो, कम से कम इस तरह की फिल्म तो बन रही है और हम अपने बच्चों को दिखा रहे हैं. यह समाज को बदलने का समय है. ” अक्षय ने आगे जिक्र किया कि उनके 2018 के ड्रामा पैडमैन की रिलीज के दौरान भी उन्हें कुछ ऐसी ही सिचुएशन का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें:-Jawan Collection Record: शाहरुख खान की Jawan ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड 11 सौ करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी