Mission Impossible 8 Twitter Review: ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ फाइनली 17 मई यानी आज भारत में बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं क्योंकि यह आखिरी बार है जब टॉम क्रूज को लीजेंडरी एथन हंट के रूप में देखा जा रहा है. दशकों के रोमांचकारी एक्शन, जबरदस्त स्टंट और दिल दहला देने वाले मिशनों के बाद, जासूसी-एक्शन गाथा अपने फाइनल चैप्टर तक गई हैं. चलिए यहां जानते हैं भारत में लोगों ने फिल्म को लेकर कैसा रिव्यू शेयर किया है.
लोगों को कैसी लगी ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित, पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी की आठवीं किस्त भारत में समय से पहले रिलीज हो ही है. य़े फिल्म यूएस सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज हो रही है. वहीं अब जब 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारत में दस्तक दे ही दी है सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू की बाढ़ आ गई है. लोगों ने फ्रेंचाइजी की इस आखिरी फिल्म की खूब तारीफ की है तो कई टॉम क्रूज की एक्टिंग के कायल हो गए हैं.
बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एकएक यूजर ने लिखा, “ मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है. टेंशन, स्टंट, निर्देशन, संपादन, सब कुछ परफेक्शन के बॉर्डर पर है. टॉम क्रूज़ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है, और प्रोडक्शन वैल्यू वाकई कमाल की है. अगर आपको लगता है कि आपने इस फ्रैंचाइज़ में सब कुछ देख लिया है, तो ये आपको इम्पॉसिबल का असल मतलब बताएगा. माइंड ब्लोइंग एक्सपीरियंस.”
फ्रेंचाइजी का संतोषजनक एंडएक अन्य ने लिखा, “ मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग कुल मिलाकर फ्रैंचाइज़ी का एक संतोषजनक अंत है (अगर यह खत्म होता है) जिसमें एथन हंट के साथ हुई कई घटनाओं और उनके आदर्श वाक्य की यादें हैं।. टॉम क्रूज़ अभी भी बहुत ज़्यादा और उतनी ही तेज़ी से दौड़ते हैं जितनी 30 साल पहले दौड़ते थे ! अभी भी बहुत सारे अमेजिंग एक्शन सीक्वेंस हैं. मुझे तीसरा एक्ट सबसे ज़्यादा पसंद है लेकिन वहाँ तक पहुँचने में काफ़ी समय लगा, आपको पेशंस रखना होगा, चाहे आपको प्लॉट पसंद हो या न हो, आप अभी भी इस फ्रैंचाइज़ी के लिए टॉम क्रूज़ ने जो कुछ भी किया है, उसकी तारीफ करेंगे.”
मिशन इम्पॉसिबल 8 आई बहुत पसंदएक और ने लिखा, “ मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग बहुत पसंद आई. शानदार सीरीज का एक बेहतरीन अंत है."
कई और लोगों ने भी फिल्म की तारीफ की है
कान्स में भव्य प्रीमियरसिनेमाघरों में आने से पहले, ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ का 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. रेड कार्पेट पर पूरी कास्ट ने लोगों का ध्यान खींचा और दर्शकों ने टॉम क्रूज के लिए पूरे पांच मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रूज इवेंट के दौरान भावुक हो गए और फैंस फ्रेंचाइजी के लास्ट चैप्टर के महत्व को महसूस किए बिना नहीं रह सके.
ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की बात जान सदमे में हैं ऑनस्क्रीन सास, जयति भाटिया बोलीं- 'मेरी 'सिमर' जल्द ही...'