Aamir Khan Changed Social Media DP: हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. इस कार्रवाई पर पूरा देश झूम उठा था. लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे लेकर चुप्पी साध ली जिसके बाद से लोग सितारों को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि जो किसी स्टार ने नहीं किया वो आमिर खान ने कर दिया जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
आमिर खान ने दिखाई देशभक्तिबता दें कि भारत और पाक तनाव के बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (DP) बदलकर इंडियन नेशनल फ्लैग की तस्वीर लगा है. वहीं फैंस फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर नॉर्मल 'A' लोगो को तिरंगे में बदला हुआ देख हैरान रग गए. आमिर खान की देशभक्ति देख हर कोई सुपरस्टार की तारीफ कर रहा है.
आमिर खान ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर की थी बातइससे पहले आमिर खान से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा था, "हमें न्याय और आश्वासन चाहिए कि यह [आतंकवादी हमला] दोबारा नहीं होगा. हमें अपनी सरकार पर भरोसा है, वे इसे अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उन्हें न्याय के कटघरे में लाएंगे."
‘सितारे ज़मीन पर' कब हो रही रिलीज?इन सबके बीच, आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसने लोगो का दिल जीत लिया है. दिव्यांगों पर बेस्ड ये फ़िल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है.
ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की बात जान सदमे में हैं ऑनस्क्रीन सास, जयति भाटिया बोलीं- 'मेरी 'सिमर' जल्द ही...'